Raju Srivastav Net Worth: जानें बीवी-बच्चों के लिए कितनी प्रॉपर्टी छोड़ गए राजू, कारों के शौकीन गजोधर के पास थीं ये लग्जरी CARS
Raju Srivastav Net Worth: राजू श्रीवास्तव की कमाई के जरियों की बात करें, तो वो स्टेज शो, टीवी के कॉमेडी शो और फिल्मों के अलावा अवॉर्ड शो होस्ट करके अच्छी कमाई कर लेते थे
Raju Srivastav Net Worth: 21 सितंबर को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी साल अगस्त में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. तब सो वो अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे थे. 42 दिनों तक इलाज चला लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ, जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि वो अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
राजू श्रीवास्तव की कमाई का जरिया
गौरतलब है कि राजू ने कई कॉमेडी शोज किए हैं. इसके अलावा राजू कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. अगर राजू श्रीवास्तव की कमाई के जरियों की बात करें, तो वो स्टेज शो, टीवी के कॉमेडी शो और फिल्मों के अलावा अवॉर्ड शो होस्ट करके अच्छी कमाई कर लेते थे. इसके अलावा वो विज्ञापन भी करते थे. राजू श्रीवास्तव का कानपुर में भी एक घर है, जहां उनका परिवार रहता है.
राजू श्रीवास्तव नेट वर्थ
वह काफी लंबे समय से एक्टिव थे. बात करें अगर स्टार के नेटवर्थ (Raju Srivastava Net Worth) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू के पास कुल मिलाकर लगभग 15 से 20 करोड़ की संपत्ति है. उनकी कमाई के मेन सोर्स की लिस्ट में कई रियलिटी शोज होस्टिंग, एडवर्टाइजमेंट, रियलिटी शोज और स्टेज शोज शामिल थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये थी. हालांकि, उनकी कमाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कथित तौर पर वे एक शो के लिए लाखों रुपये लेते थे.
गजोधर का कार कलेक्शन
राजू श्रीवास्तव अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे, और उन्होंने अपने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत की. अगर बात उनके कार कलेक्शन की करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कार कलेक्शन में एक बीएमडब्लू 3, मर्सिडीज, ऑडी क्यू7 और इनोवा कार थी.
राजू की मासिक इनकम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन हर महीने 5 से 10 लाख रुपये कमाते थे.
58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें कि 10 अगस्त को जिम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वह बीते 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. हालांकि आज कॉमेडी स्टार ने आखिरी सांस ली. राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) की खबर सुन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, मुंबई में पहले मिमिक्री शो पर जब मिले थे 50 रुपये
Raju Srivastava: राजू नहीं बल्कि ये था इस हास्य कलाकार का असली नाम, जानिए 50 रुपये लेकर करते थे कौन-सा काम..