Atique Ahmed Encounter:अतीक और अशरफ की हत्या पर रामगोपाल यादव ने उठाए सवाल, बताया सुनियोजित मर्डर
Atique Ahmed Encounter: अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में हुई सनसनीखेज हत्या के बाद इस मुद्द पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इसे सुनियोजित मर्डर करार दिया है. आइए जानते हैं डॉ रामगोपाल यादव ने क्या कहा है.
इटावा/अन्नू चौरसिया : प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के महासचिव डॉ रामगोपाल यादव ने इसे फर्जी एनकाउंटर करार दिया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि ''मैंने पहले भी कहा था कि अतीक अहमद के एक बेटे की हत्या हो सकती थी और एनकाउंटर हो गया. कोई एनकाउंटर नहीं था फर्जी एनकाउंटर था.अतीक अहमद ने भी कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उनकी हत्या हो सकती है उनको सुरक्षा दी जाए और हो गई हत्या. यह जानबूझकर की गई हत्या है/ लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह का मर्डर पहले कभी नहीं हुआ. यह सुनियोजित हत्या है और जब इसमें एजेंसी निष्पक्ष जांच करेगी जो 7 पुलिसकर्मी है, वह भी 120b के मुल्जिम होंगे. यह बहुत गंभीर मामला है. इसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती.''
डॉ रामगोपाल यादव ने कहा कि ''सत्ता में पहुंचने के लिए किसी एक धर्म को चुन-चुन कर मारने लगोगे तो दूसरे धर्म के लोग प्रसन्न हो जाएंगे. इमानदारी से सोचने वाले लोग इसको गलत ही मानेंगे और इसका परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा. क्या 10 बजे रात को किसी को मेडिकल के लिए ले जाया जाता है. यह हत्या की पहले से ही प्लानिंग थी जो अपराधियों ने अतीक पर गोली चलाई क्या उन पर पुलिस ने गोली चलाई नहीं चलाई, उन पर भी गोली चलानी चाहिए थी. अतीक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई.''
टर्की मेड 'जिगाना पिस्टल' से मारी गई थी अतीक और अशरफ को गोलियां, जानिए Pistol का पंजाब कनेक्शन