Ramnavmi 2023 date, Pooja Vidhi, Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में माता रानी के पावन पर्व नवरात्रि को खास माना जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक एक वर्ष में चार नवरात्रि होती हैं, इसमें से दो गुप्त नवरात्रि जबकि शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर और चैत्र नवरात्रि मार्च-अप्रैल में आते हैं.  चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. जानिए इस साल रामनवमी का पावन त्योहार कब पड़ रहा है, और जानिए इस दौरान बनने वाले दुर्लभ योग और पूजा-विधि के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है रामनवमी 2023, पूजा शुभ मुहूर्त (Ramnavmi 2023 Date, Pooja Shubh Muhurat)
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन यानी नवमी को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. इसी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था, इसी वजह से इसे धूमधाम से मनाया जाता है. नौवी तिथि की डेट की बात करें तो 29 मार्च को रात 9 बजकर 7 मिनट से 30 मार्च को रात 11 बजकर 30 मिनट तक नवमी तिथि रहेगी. पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 30 मार्च को सुबह 11 बजकर 11 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.  


रामनवमी दुर्लभ संयोग
इस बार रामनवमी के पावन त्योहार पर 5 अति दुर्लभ संयोग (शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग और रवि योग) बन रहे हैं.  यह शुभ योग भक्तों के लिए बेहद खास साबित होने वाले हैं. इनके बनने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होंगी और शुभ समाचारों की झड़ी लगने वाली है. किस्मत  के ताले खुलने के साथ भाग्य भी साथ देगा. जो भी काम करेंगे उनमें सफलता मिलने के बढ़िया अवसर बनेंगे. 


रामनवमी पूजा विधि ( Ramnavmi 2023 Pooja Vidhi)
- सुबह जल्द उठकर स्नान करें. 
- साफ सुथरे कपड़े पहनकर भगवान की पूजा-अर्चना करें.
- भगवान राम की तस्वीर स्थापित करें दीपक जलाएं.
- रामायण पाठ या रामस्त्रोत का पाठ करें.
- ध्यान लगाकर 108 बार 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप करें.
- भगवान श्रीराम का केसर वाले दूध से अभिषेक करें.
- गौ ,वस्त्र आदि का इच्छानुसार दान करें.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसके लिए जिम्मेदारी नहीं है.