सैय्यद आमिर/रामपुर: उत्तर प्रदेश से विधायक और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान (Azam Khan)  पर रामपुर (Rampur) में एक और मुक़दमा दर्ज किया गया है. एक गवाह को जान से मारने के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. आजम खान के अलावा कोतवाली थाने में पांच अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि Azam Khan समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ एक मामले के गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक नन्हे नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है.


अब्दुल्ला आजम ने एसपी से की मुलाकात
पूर्व मंत्री आजम खान और उनके समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने एसपी रामपुर अशोक कुमार शुक्ला से मुलाकात की. अब्दुल्ला ने कहा कि अभी तीन साल पहले रामपुर में एक तमाशा चला था. भैंस , बकरी चोरी ओर तमाम मुकदमे मेरे पूरे परिवार पर कायम किए गए थे. उन सभी का ट्रायल रामपुर में चल रहा है. लेकिन आज (बुधवार) सुबह खबर आती है कि एक वादी ने एफआईआर कराई है कि आजम खान या चार पांच लोग आए और उन्होंने धमकी दी. जो आदमी मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट होकर आए हों और अभी अपने घर में ज़िंदगी ओर मौत की लड़ाई लड़ रहे हों, क्या ये मुमकिन है. 


अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कानून बचा ही नहीं है तो ये बता दें.  हमारा अंजाम क्या है ये बता दें,  सब फैसला पुलिस ही कर दे. ज्यूडिशियल सिस्टम का कोई मुकदमा बचा ही नही है. आजम खान के बेटे ने कहा कि एसपी रामपुर ने कहा है कि हम इसकी जांच कराएंगे. एसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि राजनीतिक वैमनस्य की वजह से यह मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.


अब्दुल्ला से मिलने के बाद एसपी रामपुर अशोक कुमार शुक्ला ने बताया की विधायक इसलिए मिलने आए थे कि एक मुकदमा दर्ज हुआ है. आज़म खान के ऊपर जो मुकदमे दर्ज हैं उनका लोअर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. गवाही हो रही है. 


बता दें कि आजम खान के खिलाफ अवैध कब्जे धमकी देने, रंगदारी मांगने, आपराधिक साजिश रचने और चोरी के 90 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए. उन्हें साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था और वह 27 महीने तक जेल में रहे थे.


Prayagraj: जहां शहीद चंद्रशेखर आजाद ने किए प्राण न्यौछावर, नहीं है उसका जिक्र, High Court ने मांगा नया ले आउट प्लान