Ranji Trophy 2022-23 Final: बीसीसीआई की फर्स्टक्लास लीग रणजी ट्रॉफी की गिनती बड़े घरेलू टूर्नामेंट में होती है. जिसका 2022-23 का सीजन 13 दिसंबर से चल रहा है,लीग अब अपने अंतिम  पड़ाव की ओर पहुंच चुकी है. 16 फरवरी से 20 फरवरी तक फाइनल खेला जाएगा.  मुकाबले के लिए दोनों टीमें तय हो चुकी हैं, अब परिणाम बताएंगे कि ट्रॉफी पर कब्जा कौन जमाएगा. इससे पहले जान लीजिए फाइनल मैच से जुड़ी जानकारी साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा? (Ranji Trophy 2022-23 Final Bengal vs Saurashtra)
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में जहां बंगाल ने गत मध्यप्रदेश को 306 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं सौराष्ट्र की टीम ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. 


रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल कहां खेला जाएगा?  (Ranji Trophy 2022-23 Final Venue)
बंगाल और सौराष्ट्र के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. 


रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल कब खेला जाएगा?  (Ranji Trophy 2022-23 Final Date and time)
रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल मैच 16 फरवरी से 20 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. 


रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल मैच का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?  (Ranji Trophy 2022-23 Telecast Channel)
रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स से चैनल पर किया जाएगा. 


रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Ranji Trophy 2022-23 Final Live Streaming)
रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्मार्टफोन पर डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं. 


रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल बंगाल का स्क्वॉड क्या है? (Bengal Squads) 
बंगाल की टीम- अभिषेक पोरेल, आकाश दीप, सुवंकर बल, रितिक चटर्जी, अभिषेक दास, सुदीप कुमार गृहमी, सुमंत गुप्ता, अनुस्तुप मजूमदार, सायन मोंडल, मुकेश कुमार, इशान पोरेल, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, मनोज तिवारी, शाहबाज़ अहमद, दुर्गेश दुबे, अंकित मिश्रा, प्रीतम चक्रवर्ती, कौशिक घोष, रविकांत सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, करण लाल, आकाश घटक, काजी सैफी.


रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल बंगाल का स्क्वॉड क्या है? (Saurashtra Squads) 
सौराष्ट्र की टीम- पार्थ भुत, हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी, जय गोहिल, देवांग करमता, प्रेरक मांकड़, नवनीत वोरा, कुशांग पटेल, स्नेल पटेल, चेतन सकारिया, तरंग गोहेल, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, युवराजसिंह डोडिया, जयदेव उनादकट , चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, विश्वराज जडेजा.