लखनऊ : भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि ''फिल्म में काम देने के लिए एक महिला ने उन्हें देर रात अपने घर बुलाया था, लेकिन अपनी समझदारी की बदौलत वह किसी तरह इस सिचुएशन से बच निकले.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि से कास्टिंग काउच पर सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने कहा ''हां ऐसा हुआ है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है. लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा. मेरे पिता ने सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए. मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं.''


रवि ने आगे कहा ''मैं उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि अब वह एक बड़ा चेहरा बन गई हैं. उसने एक दिन कॉल करके मुझसे कहा ''आज रात एक कप कॉफी के लिए आ जाओ. मुझे महसूस हुआ कि वो मुझे हिंट दे रही हैं और मैंने उन्हें मना कर दिया.'' 


यह भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में सिंगर समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मां ने लगाए गंभीर आरोप


अफेयर पर रवि ने क्या कहा
भोजपुरी एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर पर रवि ने कहा ''जब कोई एक्टर और एक्ट्रेस एक फिल्मों में काम कर लेते हैं, तो लोग यह मान लेते हैं कि उनके बीच कुछ चल रहा है. जबकि ऐसा नहीं था. हम इसलिए साथ में काम करते थे, क्योंकि हमारी फिल्में ब्लॉकबस्टर होती थीं. हमारे बीच बहुत अच्छे रिलेशन्स थे. उस वक्त हर कोई जानता था कि मैं शादीशुदा हूं.’ अपनी बिग बॉस की जर्नी के बारे में बात करते हुए रवि ने कहा ''उस वक्त शो में जाने का बहुत रिस्क था. मेरी 17 फिल्में पेंडिंग थीं. मुझे लगा कि जब मैं बाहर निकलूंगा, तब तक कई और हीरोज आ जाएंगे.''


रवि ने आगे कहा ''फिल्म इंडस्ट्री में अगर आप 2 दिन भी गायब होते हैं, तो आपकी जगह लेने के लिए नए हीरोज आ जाते हैं. कोई आपके लिए इंतजार नहीं करता है. ये बहुत बड़ी गलतफहमी है कि इंडस्ट्री आपकी वजह से चलती है. पर मैंने ये रिस्क अपनी फैमिली के लिया था, क्योंकि मेरी पत्नी ने मुझे सलाह दी थी कि मैं बिग बॉस में जाऊं.''


WATCH: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को ऐसे लगाएं भोग, विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर