सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा, दो कार की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र की घटना. हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आया. सभी घायलों का चल रहा उपचार.
सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबेडकर नगर भेज दिया गया.
हादसे की चपेट में बाइक भी आई
दरअसल, यह सड़क दुर्घटना अखण्ड नगर थाना क्षेत्र में पारा बासु गांव के पास की है. जहां रविवार देर शाम एक स्कोर्पियो और एक हेक्सा कार में आमने सामने टक्कर हो गई. वहीं, हादसे में एक बाइक भी चपेट में आ गई. इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे
आनन-फानन घायलों को पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर इलाज के लिए भिजवा दिया गया. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
मृतक परिजनों को दी जाएगी सहायता
जिलाधिकारी की मानें तो घायलों के बेहतर इलाज के जिए अंबेडकर नगर प्रशासन से वार्ता कर ली गई है, साथ मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए एसडीएम सहित राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है.
JCB wali Baraat: बुलडोजर पर सवार होकर निकला दूल्हा, अनोखे बारात वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर