IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है, दूसरे दिन के लंच के बाद भारतीय टीम भी संकट में फंसी नजर आ रही है. आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब उनके नाम 9 शतक हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बनाया ये कीर्तिमान
करीब 5 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं. यह कारनाम अब तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3137 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और एक दोहरा शतक जड़ा है. उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन है. 


लंच के बाद भारत का स्कोर 
पहले दिन चाय के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन आखिरी  समय में केएल राहुल मर्फी को विकेट दे बैठे. दूसरे दिन रोहित और अश्विन बैटिंग करने उतरे. टीम को दूसरा झटका अश्विक के रूप में 118 रन के स्कोर पर लगा जब मर्फी ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद पुजारा 7, विराट कोहली 12 रन और पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे हैं. भारत का स्कोर 66 ओवर में 189 रन पांच विकेट के नुकसान पर है. 


मर्फी की स्पिन में फंसे भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट खेल रहे मर्फी अपनी स्पिन के जाल में भारतीय बल्लेबाजों को फंसाते नजर आए हैं. उन्होंने अब तक चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. जबकि एक विकेट नाथन लॉयन के खाते में गया. यानी अब तक गिरे पांचों विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं.