RR vs PBKS Head to Head: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Rajasthan Royals vs Punjab Kings) की टीम 5 अप्रैल को आमने-सामने होंगी. आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023)  का यह मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेला है और इसमें जीत दर्ज की है. जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है और आज के मैच में किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला है, जिसमें 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 4 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में SRH 131 रन ही बना सकी. 


वहीं, पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 7 रनों से हराया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में केकेआर ने भी मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन बारिश के खलल के चलते टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी. 


क्या कहते हैं अब तक के आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम का कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें RR का पलड़ा भारी रहा है, राजस्थान ने 14 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 10 मैच पंजाब किंग्स के खाते में गए हैं. आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 2022 में हुआ था, जहां RR ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. 


आज के मैच से जुड़ी डिटेल
मैच डेट - राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 5 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा.
टॉस टाइम - 7 बजे
मैच टाइम - 7.30 बजे
वेन्यू -  बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी


राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, नवदीप सैनी, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, कुणाल सिंह राठौर, अब्दुल बासित, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, केसी करियप्पा, आकाश वशिष्ठ, एडम ज़म्पा, जो रूट, ओबेद मैककॉय. 


पंजाब किंग्स स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, अथर्व तायडे, मोहित राठी, शिवम सिंह, राज बावा, विध्वथ कावेरप्पा, कागिसो रबाडा, बलतेज सिंह.