UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के राजनीतिक गलियारों में एक शिष्टाचार मुलाकात इस समय सुर्खियों में छाई हुई है. वाइस प्रेसीडेंट रेजीडेंस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) की मीटिंग हुई है. दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे हुए नजर आए. उनके बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम आबादी को लेकर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का विवादित बयान, कहा-इनका काम सिर्फ बच्चे पैदा...


नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'
संघ प्रमुख भागवत और मुलायम सिंह की साथ बैठे हुए की तस्वीर को लेकर यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है. यूपी कांग्रेस ने दोनों की मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर पर यूपी कांग्रेस ने कैप्शन दिया है. नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद' है. 



शादी-समारोह में मुलाकात हुई
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) की सियासी हलचल के बीच सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के एक कार्यक्रम में आरएस प्रमुख मोहन भागवत और सपा संरक्षक  की मुलाकात हुई. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों नेता एक ही सोफे पर  बैठे हुए हैं. इस मीटिंग से यूपी का सियासी माहौल और गर्म हो गया है.


यूजर्स दे रहे कमेंट्स
कांग्रेस के इस तस्वीर के ट्वीट करते ही यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच सपा-बीजेपी नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. भले ही कांग्रेस ने इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा हो, लेकिन इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी सामने नहीं आया है.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पा्र्टियों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस को भी निशाने पर लेते रहते हैं. ऐसे में इस तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.


अखिलेश यादव के करीबियों पर IT रेड और फोन टेपिंग के आरोप पर हेमा मालिनी ने कहा...'इलेक्शन के टाइम पर ये सब चलता है'


अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा 'घटिया आजम खां' रोड, आगरा मेयर ने किया लोकार्पण


WATCH LIVE TV