सबा खान और राकेश तिवारी का नया Bhojpuri Song `दुगो मरद से प्यार कइले` रिलीज, इंटनेट पर हो रहा वायरल
Bhojpuri Song: सबा खान (Saba Khan) और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरसिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) का नया भोजपुरी गाना `दुगो मरद से प्यार कइले` वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
Bhojpuri Song: अपनी खूबसूरती से सभी को अपनी ओर आकर्षित करने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सबा खान (Saba Khan) और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरसिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) का नया भोजपुरी गाना 'दुगो मरद से प्यार कइले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
इस गाने को राकेश तिवारी ने रॉकस्टार की तरह गाया है. गाने में सबा खान के एक्सप्रेशन से लेकर उनके डांस मूव्स सभी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इसके ऊपर गानें में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया है.
गाने में सबा को 'दुगो मरद से प्यार कइले' सगर धन ते हमरा खाई ले कहत तारे गलती भई बा हमार से नादानी में रे अरे डूब मर चिल्लू भर पानी में आग लागल तोहरी जवानी में' गाने के बीच बीच में राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं. वही, सबा के को स्टार ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है. गाने जहां सबा दर्शकों पर अपनी अदाओं का जादू चलाने में कामयाब रही है.
वहीं दूसरी ओर इसमें राकेश तिवारी की आवाज और त्रिभुवन यादव का संगीत दोनों ने ही गाने में जान फूंक दी है. इस गाने को छोटे मद्धेशिया ने लिखा है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार है. इसका निर्देशन भोजपुरी ने किया है. गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी और विशेष सहयोग अजय सिंह AJ, अजय मिश्रा छोटू तथा सुमित ने किया है.
आपको बता दें कि सबा खान इस समय गोरखपुर में खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फ़िल्म संघर्ष 2 की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनका रोल बहुत ज्यादा जबरदस्त है. इसके साथ सबा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की फ़िल्म पंख में भी नजर आने वाली हैं.
नीचे देखें वीडियो