Sachin Tendulkar और Yuvraj Singh ने नेट प्रैक्टिस में बहाया पसीना, 10 सितबंर को होगा पहला मुकाबला
Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फैंस के लिए खुशखबरी है. 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. जिसमें दोनों बैटिंग करते नजर आएंगे.
Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. जिसको लेकर टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और युसुफ पठान ने बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस की. इस दौरान युवी ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 10 सितंबर से होगा आगाज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज दूसरे सीजन का आगाज 10 सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे जिसमें 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर, 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर, 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून और फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
सचित तेंदुलकर के हाथ में है इंडिया लीजेंड्स की कमान
इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना शामिल हैं.
कहां देख सकेंगे मैच
बता दें, भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लाइव मैचों का प्रसारण Viacom18 के कलर्स सिनेप्लेस चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा फैंस Voot ऐप के जरिए भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल यूर्जस जियो टीवी के जरिए भी मैच देख सकते हैं.