Rashtriya Muslim Manch Rao Musharraf Shivalinga Pooja: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने देवबंद इलाके के एक शिव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इतना ही नहीं, राव मुशर्रफ अली ने जलाभिषेक के अलावा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना भी की. इश अवसपर पर राव मुशर्रफ ने कहा कि जल्दी ही भगवान भोलेनाथ उन्हें वाराणसी बुलाएंगे. शिवलिंग पर जल अर्पित करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार और भाई अफजाल पर प्रशासन का शिकंजा, 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क


राव मुशर्रफ के पूर्वज भी करते थे भोले की पूजा
जिला संयोजक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच राव मुशर्रफ अली पुंडीर का कहना है कि वह सभी धर्मों की इज्जत करते हैं, सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. पुंडीर ने बताया कि उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक किया है, ताकि शिव जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे. वह चाहते हैं कि देश में भाईचारा और शांति बने रहे. पुंडीर ने बताया कि उनके पूर्वज भी शिव जी का जलाभिषेक किया करते थे. अपने पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भी इसे अपनाया है और महादेव की पूजा की है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही विश्वनाथ बाबा उन्हें उन्हें काशी बुलाएंगे. 


ज्ञानवापी के कथित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का वादा!
राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने कहा कि बाबा के बुलावे पर वह वाराणसी जाएंगे और ज्ञानवापी के अंदर शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा करेंगे. हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए राव मुशर्रफ ने कहा कि वह जल्द ही वाराणसी जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: कुत्तों की दहशत: पिटबुल-जर्मन शेफर्ड जैसे खूंखार कुत्तों को सड़क पर लावारिस छोड़ रहे मालिक, हफ्ते भर में एक दर्जन से ज्यादा Dogs एनजीओ के हवाले


शिवलिंग का जलाभिषेक करते वीडियो भी हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राव मुशर्रफ शिवलिंग पर तेज और दूध अर्पित कर रहे हैं. पीछे कुछ लोग महामृंत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं और उसी की धुन पर राव मुशर्रफ पूजा कर रहे हैं.  


राव मुशर्रफ को कई बार मिली हैं जान से मारने की धमकी
बता दें, राव मुशर्रफ को कई बार जानलेवा धमकियां भी मिल चुकी हैं. यह पहली बार नहीं है कि राव मुशर्रफ ने कोई विवाद की स्थिति छेड़ी हो. वो ऐसे कारनामें करते रहते हैं, जिनकी वजह से उलेमाओं के निशाने पर भी रहते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं. इनको लेकर कई बार राव मुशर्रफ ने थाने में रिपोर्ट भी लिखवाई है. जानकारी के मुताबिक, बीते 10 सितंबर को भी उन्होंने विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था के करवाए जा रहे सम्मेलन पर सवाल खड़े किए थे और इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग की.