सैफई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव  के निधन के बाद यादव परिवार कुछ सुना सुना दिखाई दिया.इटावा जिले के मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होली मिलन के लिए पहुंच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे अपने गांव 
सोमवार देर शाम अपने होली मिलन के लिए अपने पैतृक आवास पर समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे हैं.साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेश के कई जिलों के पार्टी नेता और कार्यकर्ता सैफई पहुंचे हैं. 
 
शांतिपूर्वक मनाया जाएगा होली का त्योहार 
पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर अखिलेश यादव समेत पूरे परिवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से आवास पर शांतिपूर्वक तरीके से होली मिलन की तैयारिया की जा रही है.


नेताजी मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि 
अखिलेश यादव ने नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को आवास पर ही होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है. आपको बता दे कि इस बार आवास पर फूलों की होली नहीं खेली जाएगी.