Income Tax Raid : राजनीतिक चंदे में फर्जीवाड़े को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को देश भर में बड़ी कार्रवाई की है. 7 राज्यों के 173 से ज्यादा ठिकानों पर IT विभाग की छापेमारे जारी है. छापेमारी की कार्रवाई 6 घंटों से जारी है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ , बैंगलोर, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आईटी की टीमों की रेड चल रही है. लखनऊ समेत यूपी के 24 जगहों पर कारोबारियों के यहां छापा पड़ा है. लखनऊ में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय के घर दफ्तर, एनजीओ समेत कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


लखनऊ समेत यूपी के कई जगहों पर कारोबारियों के घर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं. राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है.मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है.


समाजवादी क्रांति पार्टी के नेता के घर रेड
यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी क्रांति पार्टी के अध्यक्ष  गोपाल राय के घर पर आज इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. हुसैनगंज के छतरपुर में गोपाल राय के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है. राजनीतिक चंदे (Political Party Donation) में फर्जीवाड़े को लेकर छापेमारी की कार्रवाई हुई है. इस छापेमारी में दिल्ली की इनकम टैक्स की टीम शामिल हुई है. कानपुर शहर में तीन जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जन राज्य पार्टी के ठिकानों पर हो रही है. छापेमारी जून में राजनीतिक दलों को अवैध चंदा देने के संबंध में हो रही है. ये कार्रवाई चुनाव आयोग से मिली जानकारी के आधार पर की जा रही है.


गोपाल राय कई संगठनों से जुड़े
गोपाल राय 'राजनीतिक विकल्प महासंघ’ के संयोजक भी हैं. आर्यस मानव मानव मानवता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जाफर हुसैन नकवी ऑल इंडिया शिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. शाकिर अली उस्मानी आदर्श लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इनके सहित दो दर्जन दलों का महासंघ है. गोपाल राय केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के नेशनल चेयरमैन भी हैं. चुनाव आयोग की राजनीतिक चंदे में फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद ये छापेमारी की जा रही है. गोपाल राय के घर पर भी आईटी विभाग की टीम पहुंच सकती है. दिल्ली और उत्तराखंड में भी इसी मामले आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. 


आईटी विभाग की टीम उत्तराखंड में भी कर रहीं रेड
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित फ्लोर मिल और आवास पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है. मौजूद आज सुबह आयकर टीम ने छापा मारा.गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव मूल रूप से किच्छा के निवासी हैं.किच्छा में उनकी यादव फूड्स के नाम से है फ्लोर मिल है.फ्लोर मिल का संचालन उनके भाई विजय पाल यादव करते हैं.हवाला ऑपरेटर के जरिये काले धन को सफेद करने के खेल में आय़कर विभाग ये बड़ी कार्रवाई कर रही है. दिल्ली के कई ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिनके बारे में शिकायत मिल रही थी औऱ उनके यहां भी रेड की गई. हरियाणा और गुजरात में भी कुछ ठिकानों पर ये छापेमारी की गई है.


बताया जाता है कि पिछले कुछ महीनों से इसको लेकर इनपुट जुटाए जा रहे थे. राजनीतिक दलों के चंदे में फर्जीवाड़े को लेकर इस छापेमारी में बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. इसमें बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का भी खुलासा हो सकता है. जिन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है, वहां सीआरपीएफ और राज्यों के पुलिस बल के दस्ते सुरक्षा में तैनात हैं. केंद्रीय आयकर विभाग के साथ राज्यों के यूनिट भी इसमें शामिल हैं.


CUTE गर्ल ने Lahariya Luta भोजपुरी गाने पर किया ऐसा डांस डांस, यूजर्स बोले- ये तो आकांक्षा दुबे को दे रही टक्कर!