संभल: सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस से पहले BJP पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
Sambhal News:बदायू जिले के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव बीते शनिवार को संभल में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शमिल होने पहुंचे थे.
सुनील सिंह/संभल: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच धमेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने इस दौरान कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे और देश के संविधान का सम्मान नहीं करते हैं. सपा नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है.
घर-घर तिरंगा लगाने की अपील
धमेंद्र यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में दबे कुचले और शोषित लोगों को बराबरी का दर्जा नहीं देना चाहती है. बीजेपी और आरएसएस शोषित तबके के लोगों के खिलाफ है. उन्होंने ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील कि की 2024 के चुनाव में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अभी से एकजुट हो जाएं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ जोर शोर से मनाने और पार्टी की और घर घर जाकर तिरंगा लगाने की भी अपील की है.
भाजपा पर साधा निशाना
बदायू जिले के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव बीते शनिवार को संभल में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शमिल होने पहुंचे थे. सपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में धर्मेंद्र यादव ने मंच से अपने संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग देश के संविधान का सम्मान नहीं करते हैं. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ये लोग बाबा साहब अम्बेडकर और महात्मा गांधी की विचारधारा को भी नहीं मानते हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यूपी लोकसभा उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में धर्मेंद्र यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने उन्हें एक लाख से अधीक मतों से हराया था.
खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने किचन में मटकाई जमकर कमर, वीडियो मचा रहा धमाल