VIDEO: समर सिंह का देश भक्ति भोजपुरी गीत `फहरी तिरंगा घरे घरे` रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
Desh Bhakti geet: भोजपुरी के स्टार (Bhojpuri Singer) सिंगर एक्टर समर सिंह (Samar Singh) देश भक्ति गीत `फहरी तिरंगा घरे घरे` लेकर आये हैं. जिसे समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को लाखों की तादाद में व्यूज मिल चुके हैं.
Bhojpuri Song: इस समय आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. "75 आजादी का अमृत महोत्सव" अभियान को बल देते हुए भोजपुरी के स्टार (Bhojpuri Singer) सिंगर एक्टर समर सिंह (Samar Singh) घर-घर में तिरंगा फहराने पर जोर दे रहे हैं और तिरंगा भी लोगों को बाँट हैं. इसी को लेकर वह वे अपने फैंस और देशवासियों को जागरूक करने के लिए देश भक्ति गीत "फहरी तिरंगा घरे घरे" लेकर आये हैं. जिसे समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
समर सिंह का देशभक्ति से परिपूर्ण यह गाना हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को लाखों की तादाद में व्यूज मिल चुके हैं. गौरतलब है कि देसी स्टार समर सिंह जब भी कोई गाना अपने फैंस और श्रोताओं के लिए लेकर आते हैं तो उसमें कुछ खास बात जरूर होती है.
समर सिंह का भोजपुरी देशभक्ति गीत देखने के लिए यहां क्लिक करें
समर सिंह के खास अंदाज में गाया हुआ देश भक्ति वीडियो सॉन्ग "फहरी तिरंगा घरे घरे" को जहां लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं इस गाने की खूब सराहना भी की जा रही है. इस गाने में दिखाया गया है कि लोगों के बीच जाकर समर सिंह तिरंगा झंडा बांट रहे हैं और हर घर पर तिरंगा फहराने की बात कर रहे हैं. उनका देश भक्ति जज्बा देखने को मिल रहा है.
देश भक्ति गीत "फहरी तिरंगा घरे घरे" को लिखा है गीतकार आलोक यादव ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार एडीआर आनंद ने. एडीटर पप्पू वर्मा, प्रोजेक्ट हेड हैप्पी सिंह, क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं. प्रोजेक्ट डिजाइन सोनू सिंह एसएमपी ने किया है. मैनेजर एमडी अफजल शाह हैं.