Sambhal: बदनामी के डर से 12 साल बड़ी प्रेमिका के साथ काटी हाथ की नस, दर्द होने पर दबाया गला, हत्या के बाद सरेंडर
Sambhal: रामवृक्ष ने बताया कि गांव की विवाहिता और उसके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे.... मंगलवार को वह प्रेमिका के साथ बाइक से जा रहा था.. गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया... बदनामी के डर से दोनों ने साथ खुदकुशी करने का निर्णय ले लिया।
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव बहापुर के जंगल में एक महिला का शव मिला. पुलिस ने शिनाख्त कराई तो पता चला महिला 23 अगस्त को अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. गर्लफ्रेंड की हत्या करने के पांच दिन बाद थाने में पहुंचकर सरेंडर कर हत्या की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वेहजोई थाना इलाके से सड़ी-गली हालत में मृतक महिला का शव भी बरामद कर लिया. वहीं मृतक विवाहित महिला के पति ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.
ये है पूरा मामला
संभल जिले के एसपी चक्रेश मिश्र के अनुसार बीते रविवार की देर रात हयात नगर थाने में राज मिस्त्री का काम करने वाले राम वृक्ष नाम के शख्स ने पुलिस को वारदात की पूरी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह 23 अगस्त को अपनी प्रेमिका के साथ बाइक से जा रहा था. उस बीच कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया. जिसके बाद बदनामी के डर से उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुदकुशी के इरादे से 2 ब्लेड खरीद लिए. इसके बाद खेत में पहुंचकर दोनों ने अपने हाथ की नसें काट लीं. नस कटने से प्रेमिका को दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने गर्लफ्रेंड को आसान मौत देने के लिए गला घोंट कर हत्या कर दी. शव को खेत मे छिपाकर अपने हाथ की कटी नस का इलाज कराने के लिए मुरादाबाद चला गया.
प्रेमिका की हत्या का जुर्म कबूला
राम वृक्ष ने अपनी प्रेमिका की हत्या का जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया. आरोपी को जेल भेजे जाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मृतक महिला के पति ने पुलिस पर लगाए आरोप
प्रेम प्रसंग में विवाहित प्रेमिका की हत्या के मामले में मृतक महिला के पति मनोज ने हयात नगर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज का आरोप है की 23 अगस्त को आरोपी रामवृक्ष द्वारा पत्नी कविता को भगाकर ले गया था. जिसके बाद उसने हयातनगर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नाम दर्ज कर तहरीर दी थी. थाने में मौजूद मुंशी ने उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज न कर, थाने में मौजूद एक होमगार्ड द्वारा पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर लिखवाकर मामले का केस दर्ज किया था.
प्रेमी से 12 साल बड़ी थी मृतक विवाहिता
विवाहिता प्रेमिका की हत्या के जुर्म के आरोपी युवक राम वृक्ष द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, कविता उम्र में राम वृक्ष से 12 साल बड़ी थी और 3 बच्चों की मां थी. महिला का पति मनोज नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है. इसलिए कई-कई महीने मनोज अपने गांव नही आता था. इसी बीच आरोपी के उसके साथ अवैध संबंध हो गए. इन्हीं अवैध संबंधों के चलते कविता को अपने प्रेमी के हाथों अपनी जान गंवानी पड़ी.
एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा-केस में बढ़ाई जा रही हत्या की धारा
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि विवाहिता के पति ने 23 अगस्त को हयात नगर थाने में अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन अब इसमें हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है.