सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात जिलाधिकारी मनीष बंसल की बीमार गाय को ठंड से बचाव के लिए की गई नेकदिली की तस्वीर सामने आई है.  गौशाला के निरीक्षण के लिए पहुंचे डी एम मनीष बीमार गाय को देखकर द्रवित हो गए. उन्होंने मौजूद लोगों से सर्दी के मौसम को देखते हुए गायों को ठंड से बचाए जाने के लिए टाट की झूल दान करने की अपील की. डीएम मनीष बंसल की नेकदिली की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पढ़ें पूरी खबर
दरअसल संभल जिले में डीएम के पद पर तैनात मनीष बंसल बीते बुधवार को पंवासा विकास खंड के केला देवी गांव में गौशाला के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. गौशाला के निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष बंसल की नजर गौशाला में एक बीमार गाय पर पड़ी. बीमारी गाय को देखकर डीएम मनीष का मन द्रवित हो गया. उन्होंने फौरन गाय के संदर्भ में जानकारी जुटाई. 


बीमार गाय को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई टाट की झूल, जमकर हो रही तारीफ
मनीष बंसल ने गाय को ठंड से बचाव के लिए नजदीकी राइस मिल के सहयोग से तुरंत टाट की झूल मंगवाई. डीएम ने खुद टाट की झूल को गाय को ओढ़ाया. जिलाधिकारी ने सर्दी के मौसम में गायों को ठंड से बचाव के लिए टाट की झूल गौशाला को दान स्वरूप दिए जाने के लिए मौके पर मौजूद ग्रामीणों और इलाके के लोगों से अपील भी की. उनकी गाय के प्रति नेकदिली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग डी एम मनीष की नेकदिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


मुश्किल में कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर, CM योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट ने पुलिस को दिए ये आदेश


VIDEO: सीओ वंदना सिंह बनीं लेडी सिंघम, कारों में चलते बार का किया पर्दाफाश, हाथ जोड़ते नजर आए रेस्टोरेंट संचालक