संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में तैनात महिला दारोगा की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिससे पुलिस महकमे में हंगामा हो गया. दरअसल, इस वायरल फोटो में महिला दारोगा ड्यूटी के दौरान एक शख्स से पैर दबवाते नजर आ रही हैं. यह वायरल फोटो जब एसपी के संज्ञान में आई तो महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. इसी के साथ, एसपी चक्रेश मिश्र ने महिला दारोगा को पिंक चौकी का प्रभारी बनाए जाने के लिए 2 दिन पहले दिए गए अपने आदेश पर भी रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माफिया मुख्तार की हाई कोर्ट में गुहार, कहा- काट ली अपने हिस्से की सजा, अब रिहाई दिला दें


पीड़ितों की शिकायत भी नहीं सुन रहीं दारोगा
संभल की सदर कोतवाली में तैनात महिला दारोगा शबनम की बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी. फोटो में दारोगा शबनम कोतवाली में अपनी कुर्सी पर आराम फरमाते हुए अपने फोन पर बात करते दिख रही थीं. साथ ही, उनके सामने कुर्सी पर बैठा एक शख्स उनके पैर दबाता दिखाई दे रहा था. यह फोटो बीते बुधवार की बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि शख्स से पैर दबवाने के दौरान कई शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन महिला दारोगा ने किसी की भी शिकायत नहीं सुनी.


महिला दारोगा ने पेश की सफाई
वायरल फोटो मामले में महिला दारोगा शबनम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि उनकी गर्दन में दर्द था, इसलिए वह सामने बैठे शख्स से एक्यूप्रेशर विधि से इलाज करवा रही थी.


माफिया अतीक अहमद और पत्नी ने सीएम योगी से की इंसाफ की मांग! बेटे अली को बचाने के लिए लिखा पत्र


बनाई जानी थीं पिंक चौकी प्रभारी, आदेश पर लगी रोक
सोशल मीडिया पर महिला दारोगा के वायरल फोटो की जानकारी सामने आने के बाद जिले के एस पी चक्रेश मिश्र ने महिला दारोगा शबनम को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी चक्रेश मिश्र ने 2 दिन पहले ही शबनम को पिंक चौकी का प्रभारी बनाए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन अब उस आदेश पर भी रोक लगा दी गई है.


WATCH LIVE TV