Kisan Andolan 2023: क्या फिर जाम होने जा रहा गाजीपुर बार्डर, अपनी मांगों को लेकर कल दिल्ली कूच करेंगे किसान, यहां देखें आंदोलन का शेड्यूल
Kisan Andolan 2023: 3 साल बाद एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) दिल्ली कूच करने जा रहा है. रविवार से ही किसान दिल्ली-यूपी के बार्डर पर दिखने लगे. देशभर से बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना.
Kisan Andolan: देशभर के किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ कूच करने जा रहे हैं. गन्ना बकाया मूल्य समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान कल यानी 20 मार्च दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करने वाले हैं.
बता दें कि पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के किसान कुरुक्षेत्र में एकत्रित हुए थे. इस दौरान एसकेएम ने दोबारा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था. इसी क्रम में अब संयुक्त किसान मोर्चा 3 साल बाद एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रहा है.
ये प्रमुख मांगें
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस महापंचायत में अपनी पुरानी सभी मांगों को एक बार फिर दोहराया है. किसान मोर्चा की मांग है कि सरकार लोन माफ कर दे. सरकार कृषि क्षेत्र में विदेशी निवेश पर रोक लगा दे. सरकार किसानों को पंपिंग सेट के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे.
ये मांगे भी शामिल
साथ ही किसानों के गन्ने का नया मूल्य घोषित करने और गन्ने का बकाया भुगतान किए जाने जैसे मुद्दों को भी उठाएंगे. इसके अलावा महापंचायत में लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री को पद से हटाने, किसान आंदोलन के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की भी मांग की जाएगी.
...तो क्या एक बार फिर गाजीपुर बार्डर जाम होने जा रहा
वहीं, किसानों की महापंचायत को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक बार फिर गाजीपुर बार्डर जाम होने जा रहा है. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये आंदोलन कितने दिन तक चलने वाला है.
मेरठ में बनी रणनीति
इससे पहले शुक्रवार को मेरठ में महापंचायत की गई. किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत में भाग लेने के लिए गुरुवार को ही मेरठ पहुंच गए थे. इस दौरान हर तरफ किसान यूनियन के हर तरफ झंडे दिखाई दे रहे थे. इस दौरान किसान संगठनों ने देशभर के किसानों से 20 मार्च के दिल्ली कूच में शामिल होने का आह्वान किया है.
दिल्ली बार्डर पर पहुंचने लगे किसान
किसान 20 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर 3.30 तक दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे. इस बैठक में हजारों किसान पहुंचने वाले हैं. किसान शनिवार से ही दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. रविवार को भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली-यूपी के बार्डर पर दिखे.
Watch: बलिया दवा मंडी में 9 फुट लंबा अजगर देख लोगों के सूखे गले, वन विभाग ने किया रेस्क्यू