सुनील सिंह/संभल: संभल में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने आजम खां और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश की जनता सपा सरकार के 2012 से 2017 का कार्यकाल नहीं भूल सकती, सपा की सरकार में बात की शुरुआत दंगों से होती थी, रामपुर के सल्तनत चलती थी, रामपुर के ठेकेदार के इशारे पर दोषियों को छोड़ा जाता था. निर्दोषों को जेल भेजने का काम होता था. 


केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने निशाना साधते हुए कहा, समाजवादी पार्टी अगर धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगना बंद कर दे तो प्रदेश में ढूंढे से एक भी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने सपा की परिवारवाद की राजनीति पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने 36 साल की उम्र में अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया, अखिलेश यादव यह बताएं कि मुलायम सिंह का बेटा होने के अलावा उनकी योग्यता क्या है. 


संजीव बालियान सपा नेता मोहम्मद आजम खां पर भी बरसे और जमकर तंज कसा कहा. उन्होंने कहा कि रामपुर की सल्तनत के ठेकेदार के इशारे पर दोषियों को जेल से छोड़ा जाता था, निर्दोषों को जेल भेजने का काम किया जाता था. रामपुर की सल्तनत के यह ठेकेदार अभी कई साल की विदेश यात्रा से लौटे हैं, माहौल पूरी तरह बदला दिखाई दे रहा है, क्योंकि रामपुर की सल्तनत के ठेकेदार को पता है कि अब कोई बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी, क्योंकि प्रदेश में योगी की सरकार है. 


गरीब कल्याण जनसभा में बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सपा बसपा व अन्य पार्टियों की सरकारों ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया. अगर सपा बसपा व अन्य पार्टी की सरकारों ने गरीबों के लिए काम किया होता तो मोदी सरकार को आज गरीबों के लिए आवास, टॉयलेट नहीं बनाने पड़ते. 


WATCH LIVE TV


p;