संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक यूट्यूबर को स्टंट करना भारी पड़ गया. बाइक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यूट्यूबर पर बड़ी कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर मालती चौहान, विष्णु राज चौहान का 9000 का यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान काटा है. उनका बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसपर पुलिस की नजर पड़ी तो यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चालान काटते हुए हिदायत दी है. यातायात पुलिस ने यूट्यूबर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान कर कार्यवाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING