Sapne me Dog Dikhne ka matlab: अक्‍सर हम सपने में तरह-तरह की चीजें देखते रहते हैं. सुबह उठने पर भूल जाते हैं. लेकिन कई सपने ऐसे होते हैं जो हमें सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं. तो आइये जानते हैं अगर आपके सपने में कुत्‍ता दिखे तो इसका क्‍या मतलब हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर सपने का अपना राज 
जानकारों के मुताबिक, हर सपने के पीछे कोई न कोई मतलब जरूर छिपा होता है और हर सपना कुछ कहता है. अगर आपको सपने में कुत्ता दिखाई दे रहा है तो समझ जाइए कि इसके पीछे एक बेहद ही खास संकेत छिपा हुआ है. यह संकेत है कि आपको कोई बुरा समाचार मिलने वाला है. ऐसा सपना देखना अशुभ माना जाता है.


इस स्थिति में शुभ संकेत 
सपने में यदि कुत्ता काटता हुआ दिखाई तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. अगर आप किसी परेशानी में फंसे हुए हैं तो जल्द ही इससे छुटकारा मिलने वाला है. अगर सपने में कुत्ता गुस्से में नजर आए तो इसे बुरा संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई भरोसेमंद साथी आपको धोखा देने वाला है. इसलिए सावधान हो जाइए.


तो मिल सकती है प्रेम संबंधों में निराशा 
वहीं, अगर आपको सपने में कुत्ता मस्ती करता हुआ, खेलता हुआ नजर आया तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है. सपने में यदि कुत्ता किसी बिल्ली का पीछा करते हुए दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको प्रेम संबंधों में निराशा मिल सकती है.


डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.


JCB wali Baraat: बुलडोजर पर सवार होकर निकला दूल्हा, अनोखे बारात वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर