यूपी सरकार के इस विभाग में निकलेंगी बंपर नौकरियां, जानें किन पदों पर होंगी भर्तियां?
इन 5000 हजार पदों में से विभाग के 18 मण्डलों में उपनिदेशकों के पदों पर तैनाती की जाएगी. सीडीपीओ (CDPO) के 434 , कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के 538, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 222 (एएसओ), और मुख्य सेविकाओं के 3737 के पदों पर भर्ती की जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां निकलने जा रही हैं. यूपी के बाल विकास-पुष्टाहार विभाग में 5000 हजार पद खाली पड़े हैं. इन खाली पड़े पदों पर काफी समय से कोई भर्ती नहीं की गई. विभाग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए बाल विकास और पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने इन सभी पदों को भरने के निर्देश दे दिए हैं. इसके बाद अब विभाग में जल्द से जल्द भर्तियां की जाएंगी.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
इन 5000 हजार पदों में से विभाग के 18 मण्डलों में उपनिदेशकों के पदों पर तैनाती की जाएगी. सीडीपीओ (CDPO) के 434 , कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के 538, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 222 (एएसओ), और मुख्य सेविकाओं के 3737 के पदों पर भर्ती की जाएगी.
बीते दिनों मंत्री स्वाति सिंह ने एक मीटिंग की. जिस दौरान इन्होंने विभाग में खाली पड़े पदों का ब्योरा लिया तो पता चला कि संबंधित अधिकारी इस बारे में कोई सुनवाई नहीं करते, जिसके बाद इन पदों को भरे जाने की टाइमलाइन मांगी गई और इन सभी पदों को भरने के निर्देश दिए गए.
अभी तक इन पदों पर ही हुई है भर्ती
बता दें अभी तक सीडीपीओ (CDPO) के 106 पदों पर भर्ती हुई है, जबकि मुख्य सेविका के 375 पदों पर प्रोन्नति के माध्यम से भर्ती होगी और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती वाले पद खाली बचे हैं. दो साल पहले भी इन पदों की भर्तियों के लिए मांग की गई थी.
WATCH LIVE TV