Sawan 2023: भगवान शिव को प्रिय होते हैं ये 7 फूल, सावन में अर्पित करें तो महादेव करेंगे मालामाल
Sawan 2023: सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से आरंभ हो गया है भगवान भोलेनाथ से अपनी इच्छा का फल पाने के लिए उन्हें ये 7 फूल अर्पित करें पसंदीदा पुष्प चढ़ाने से विभिन्न फायदे होते हैं.
Sawan 2023 Lord Shiva Flower: भगवान शिव का प्रिये महीना सावन शुरू हो चूका हैं. महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्त पुरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं. इस बार सावन सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से आरंभ हो गया हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव जी का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व माना गया हैं. अगर भोलेनाथ को उनकी कोई भी प्रिये वस्तु अर्पित की जाये तो वे बेहद प्रसन्न होते हैं साथ ही शिव जी पर उनके प्रिये पुष्प चढ़ाने पर अनेक लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं शिव के प्रिय फूल और उनके विभिन्न फायदे.
Sawan 2023 Lord Shiva Flower: भगवान शिव के प्रिये फूल
मदार
शिव जी का पसंदीदा रंग सफ़ेद हैं इसलिए शिव जी को सफ़ेद अकाव के फूल जरूर अर्पित करें इसे मदार भी कहा जाता हैं मन जाता हैं भोलेनाथ को मदार के पुष्प चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं
बेला का फूल
अगर आपको विवाह से जुडी कोई भी परेशानियां हो रही हैं तो सावन के महीने में शिव जी को बेला का फूल अर्पित करें माना जाता हैं की इससे शादी में आ रही मुश्किलें दूर होती हैं साथ ही एक अच्छा जीवन साथी पाने के लिए भी शिव जी को ये फूल अर्पित करें. इससे विवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती हैं.
चमेली
भोलेनाथ को चमेली का फूल चढ़ाने से घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है साथ ही उनकी अपार कृपा बरसती हैं और वाहन का सुख भी मिलता हैं
कमल का फूल
धन प्राप्ति के लिए भोलेनाथ को कमल का फूल चढ़ाये शिव जी की पूजा के लिए सफ़ेद कमल उत्तम माना जाता हैं आर्थिक संकट दूर करने के लिए कमल के साथ शंख पुष्पी और बिल्वपत्र भी अर्पित करें.
आगस्तय
माना जाता हैं की शिव जी को आगस्तय का पुष्प चढ़ाने से जीवन में मान सम्मान की प्राप्ति होती हैं ग्रंथों के अनुसार आगस्तय ऋषि ने इस फूल के पेड़ के नीचे ही तपस्या की इसलिए इसको आगस्तय कहा जाता हैं यश और कीर्ति की प्राप्ति के लिए भी आगस्तय का पुष्प चढ़ाये.
धतूरा
संतान सुख की प्राप्ति के लिए आप शिवलिंग पर धतूरे का फूल अर्पित करें कहा जाता हैं की समुंद्र मंथन में ये फूल शिव जी के छाती से प्रकट हुआ था इसलिए ये शिव जी का सबसे प्रिये हैं धतूरा चढ़ाने से मन में ईर्ष्या की भावना खत्म हो जाती हैं.
कनेर का फूल
कनेर का फूल शिव जी का अति प्रिये हैं. इसे चढ़ाने से वैभव में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही घर में दरिद्रता दूर होती हैं.