पटना से अयोध्या के लिए एक जुलाई से शुरू होगी सावन स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Sawan Special Train: पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी के एक, सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के छह, स्लीपर के छह और साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे. साथ ही खान पान की सुविधा के लिए पेंट्रीकार की भी सुविधा होगी.
Sawan Special Train: सावन 2022 का महीना शुरू होने से पहले भारतीय रेलवे ने बिहार और यूपी के यात्रियों को बड़ी सौगात दिया है. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पाटलिपुत्र से अयोध्या के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रहा है. पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन (03219/03220) एक जुलाई से 20 अगस्त के बीच चलेगी. यह ट्रेन पाटलिपुत्र से सोनपुर, मोतिहारी, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर होते हुए अयोध्या कैंट को जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से सावन के महीने में रामनगरी अयोध्या जाने वाले भक्तों को काफी सहूलियत होगा.
सुबह में पहुंचेगी अयोध्या
गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी. सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मीकिनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर होते हुए सुबह के 06.30 बजे यह अयोध्या कैंट पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दो जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान करेगी. मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, पनियहवा, वाल्मीकिनगर रोड,नरकटियागंज,बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, सोनपुर, होते हुए सुबह के 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी के एक, सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के छह, स्लीपर के छह और साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे. साथ ही खान पान की सुविधा के लिए पेंट्रीकार की भी सुविधा होगी.
WATCH LIVE TV