मोहम्मद गुफ्रान/प्रयागराज: बीते दिनों सामने आया एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) और आलोक मौर्या (Alok Maurya) का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रोज इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, आलोक मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, मगर इस बार यह केस ज्योति मौर्या ने नहीं बल्कि आलोक की भाभी शुभ्रा मौर्या ने दर्ज कराया है. इस मामले में आलोक के परिवार कई सदस्यों को भी नामजद किया गया है. आलोक की भाभी ने झूठ बोल कर शादी करने, प्रताड़ित करने और दहेज (Dowry) मांगने का आरोप लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धूमनगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
जानकारी के मुताबिक आलोक मौर्या की भाभी शुभ्रा मौर्या ने धूमनगंज थाने में तहरीर दी है. पीड़िता ने अपने पति विनोद मौर्य, देवर आलोक मौर्या समेत परिवार के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.  शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि उनके ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे. पति विनोद मौर्या स्कॉर्पियो गाड़ी और हीरे की अंगूठी के लिए दबाव बनाते थे. इस कार्य में उनके देवर, ननद और सास-ससुर पूरी तरह से उनका साथ देते थे. 


क्या SDM ज्योति मौर्य से समझौता करेंगे पति आलोक कुमार? सुलह करने को लेकर कही ये बड़ी बात


जानकारी के मुताबिक शुभ्रा मौर्या गवर्मेंट जॉब कर रही है, वे सरकारी टीचर हैं. पीड़िता का आरोप है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद उनके पति विनोद मौर्या उनका एटीएम कार्ड भी अपने पास रखते थे. शुभ्रा मौर्या ने पति विनोद मौर्या, ससुर राम मुरारी, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्या और देवर आलोक मौर्या समेत एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


Gyanvapi Survey Today: वाराणसी शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने बताया- मुस्लिम पक्ष ने क्यों किया ज्ञानवापी के सर्वे का बहिष्कार