प्रमोद कुमार गोंड़/कुशीनगर: कुशीनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामकोला थाने के रोआरी गांव में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के दिन दहाड़े अपरहण की सूचना पुलिस को मिली. अपरहण की वारदात करने वाले बाइक सवार नकाबपोश पुरुष और महिला बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है आरोपी बाइक पर नाबालिग छात्रा को बैठाकर फरार हो गए. छात्रा के साथ जा रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हुई. परिजनों ने पुलिस को सूचित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान


इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने पूरे जिले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने भी अपहृत नाबालिग के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज मिली है. पुलिस के अनुसार नाबालिग के रिश्तेदार बच्ची को लेकर गए हैं.बताया जा रहा है कि कुशीनगर के रामकोला थाने के रोआरी गांव में कक्षा 3 में पढ़ने वाली बच्ची हर दिन की तरह सुबह गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय जा रही थी. इसी बीच घर से कुछ दूरी पर एक बाइक पर बैठकर आए पुरुष और महिला ने नाबालिग को टॉफी देने के बहाने अपने पास बुलाया. इसके बाद दोनों उसके बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. अब तक आरोपियों की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें:  यूपी एटीएस ने 8 सदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए, आतंक के प्लान को डिकोड करने में जुटी एजेंसी


सीसीटीवी से खुला राज


अपहरण की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल खुद मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी में बाइक बच्ची को ले जाने वाले कैद हो गए. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक परिजनों से पहचान कराई गई है जिसमें पता चला है की बच्ची के बुआ और फूफा हैं जो नाबालिग को लेकर गए हैं. पुलिस ने छात्रा की रिहाई के लिए टीम बनाई है.