Shahjahanpur: मां का दर्द और बेटे का संघर्ष: मां से 13 साल की उम्र में हुआ गैंगरेप, बेटे ने 28 साल बाद दिलाया इंसाफ, रोंगटे खड़े कर देगी ये कहानी
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस ने 28 साल पुराने एक गैंगरेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर 13 साल की एक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि 28 साल पहले हुई घटना में उसे जेल भेज दिया जाएगा. मां-बेटे की यह कहानी आपको झकझोरी देगी.
शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur Gang Rape Case) में गैंगरेप पीड़िता को 28 साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी होने पर न्याय मिला है. जिस वक्त पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना हुई, उस वक्त उसकी उम्र महज 13 साल थी. खास बात यह भी है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाला महिला का बेटा है. जिसका जन्म गैंगरेप के बाद हुआ था. बेटे का डीएनए आरोपी से मैच हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
1994 का है मामला
मामला 28 साल पहले यानी 1994 का है. थाना सदर बाजार के रहने वाले मोहम्मद राजी उर्फ गुड्डू और उसके भाई नकी हसन ने पड़ोस की रहने वाली 13 साल की लड़की से गैंगरेप किया था. जिसके बाद आरोपी गुड्डू लगातार बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. दुष्कर्म के बाद 14 साल की उम्र में पीड़िता गर्भवती हो गई. पीड़िता अपने बहन और बहनोई के साथ रहती थी. जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के घर पर शिकायत की. इस पर आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता के बहन और बहनोई ने जिला छोड़ दिया और कानपुर में रहने लगे.
यह भी पढ़ें- माफिया ब्रजेश सिंह की जमानत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा मुख्तार अंसारी
14 साल की उम्र में दिया था बेटे को जन्म
पीड़िता ने 14 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया था. परिजनों ने लोकलाज के डर से बच्चे को एक रिश्तेदार को दे दिया. इसके बाद पीड़िता की शादी एक युवक से करवा दी गई. लेकिन गैंगरेप की बात पता चलने पर पति ने भी उसे छोड़ दिया. वहीं, बेटा जब बड़ा हुआ तो उसने अपने माता-पिता के बारे में जानना चाहा. इस पर पालन पोषण करने वाले व्यक्ति ने उसे उसकी मां के बारे में बताया. जिसके बाद बेटे ने अपनी मां को खोजा और उससे मुलाकात की. जब उसे पता चला उसकी मां का गैंगरेप हुआ था और वह उस घटना के बाद ही पैदा हुआ. यह सुनकर उसने मां को न्याय दिलाने का फैसला किया.
आरोपी से मैच हुआ बेटे का DNA टेस्ट
मां को इंसाफ दिलाने के लिए बेटे ने न्यायालय की शरण ली. जिसके बाद आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया गया. टेस्ट में नकी हसन से बेटे का डीएनए मैच हो गया. इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर रजी उर्फ गुड्डू और नकी हसन के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने आरोपी रजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 13 साल की उम्र में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता को 28 साल के बाद न्याय मिला है. फिलहाल पीड़िता और उसका बेटा मौजूदा वक्त में लखनऊ में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के जानी दुश्मन पूर्वांचल के डॉन को मिली बेल,जानें कौन है बृजेश सिंह
मो. रजी गिरफ्तार, नकी हसन अभी भी फरार
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के बारे में पता चल गया है. गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं. इसमें सर्विलांस की सहायता भी ली गई. एक आरोपी मो. रजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरा अभियुक्त फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगी हैं. जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी देखें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी से 40 साल पहले किसने विदेश में बुलंद किया था भारत का झंडा....