Bhojpuri Geet: भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) नवरात्रि (Navratri Special Song) से पहले ही माता के भक्तों एवं अपने फैंस के लिए देवी गीत (Devi Geet) "लईहा लाले चुनरिया ना" (Laiha Laale Chunariya Na) लेकर आये हैं, जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. भोजपुरी देवी गीत "लईहा लाले चुनरिया ना" के वीडियो को समर सिंह ऑफिशियल के यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर ये भोजपुरी गीत काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है और समर सिंह की शानदार परफॉर्मेंस लोगों को खूब भा रही है. एक स्टोरी की तरह इस गीत को शूट किया गया है. जिसे दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पांस मिलने शुरू हो गए. इसे काफी तादाद में देखा और सुना जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल रहे हैं. लोगों को इस भोजपुरी देवी गीत का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, जो भव्य रूप से फिल्माया गया है.


इस नए भोजपुरी देवी गीत को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है और गाने के लिरिक्स गोलू यादव ने लिखे हैं. इसका मधुर संगीत अभय बाबा ने तैयार किया है. इस वीडियो सॉन्ग को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किया है, जिसके डीओपी प्रिंस सिंह जानू, नवीन यादव हैं. मिक्स एंड मास्टर एडीआर आनंद ने किया है. एडीटर पप्पू वर्मा, प्रोजेक्ट हेड हैप्पी सिंह, प्रोजेक्ट डिजाइन एसके आनंद यादव, मैनेजर एमडी अफजल शाह हैं.


समर सिंह ऑफिशियल के यूटयूब चैनल से यह देवी गीत रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर ये भोजपुरी गीत काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है और समर सिंह की शानदार परफॉर्मेंस लोगों को खूब भा रही है.  इस देवी गीत को एक स्टोरी की तरह इस गीत को शूट किया गया है.


नीचे देखें समर सिंह और शिल्पी राज का नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग का वीडियो