UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. जैसे-जैसे यूपी चुनाव (UP Chunav) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की धड़कने बढ़ती जा रही है. इसका कारण भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से राजनीतिक सांठ-गाठ नहीं बन पाना बताया जा रहा है. वहीं, खबर है कि शिवपाल सिंह यादव ने तीन बाद यानी 16 दिसंबर को जिला अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों के साथ ही मंडल प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. जिसमें माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चीजें साफ हो जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए बुलाई है बैठक 
पिछले एक महीने से अखिलेश की समाजवादी पार्टी और शिवपाल की प्रसपा से गठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. भतीजे अखिलेश के सुरों में भी चाचा शिवपाल के लिए नरमी दिखाई दी है. लेकिन, दोनों के बीच सियासी मैदान में सीटों के फॉर्मूलों को लेकर बात नहीं बन पाई हैं. इस वजह से कई जिलों में नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है. शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव और संगठन की तैयारियों को लेकर ये बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी अध्यक्ष चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश भी जारी करेंगे.


अखिलेश यादव सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से अखिलेश के सुरों में चाचा शिवपाल को लेकर नरमी आ गई थी. अखिलेश ने संविधान दिवस पर लखनऊ में कहा था कि समाजवादी पार्टी का जो गठबंधन हो गया है अब यही गठबंधन आगे चलेगा. एक और छोटा दल है उसको भी साथ ले लेंगे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल क्या वह प्रसपा है? इसपर अखिलेश ने कहा कि चाचा हां हां हां वही उनको भी साथ ले लेंगे हमारा गठबंधन पूरा हो गया है. 


Shocking Video: मृत बंदर को ऐसे किया जिंदा, मुंह से मुंह लगाकर दी जीवनदान की हवा!


Viral Video: DJ पर डांस करते हुए अधेड़ ने युवती के साथ की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले- जरा तो शर्म कर लेते 'चच्चा'


Shadi ka Video: दुल्हन की हो रही थी विदाई, अचानक से रोते-रोते करने लगी डांस


यह क्या बोल गए अखिलेश? कहा- PM मोदी काशी में हैं, अंतिम समय के लिए इससे अच्छी जगह नहीं


WATCH LIVE TV