Shreyas Iyer ruled out of NZ series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. बता दें, 17 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पहला वनडे मैच खेला जाना है. जिसके लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया, ''टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. वह आगे के आकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे. उनकी जगह टीम में चयन समिति ने रजत पाटीदार को शामिल किया है. 


श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शांत रहा था अय्यर का बल्ला


बता दें, श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का श्रेयस अय्यर हिस्सा रहे थे. जहां उनका प्रदर्शन फीका रहा था. तीनों मैच में उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का ही साबित हुआ.  पहले मैच में उन्होंने 28 रन, दूसरे में 28 रन और तीसरे मैच मैच में 38 रन की पारी खेली थी. हालांकि इससे पहले वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे. उनकी स्किल्स को देखते हुए इसे टीम इंडिया के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. 


कौन हैं रजत पाटीदार (Rajat Patidar)


रजत पाटीदार मध्यप्रदेश की टीम रणजी टीम से खेलते हैं. क्रिकेट के लिहाज से पाटीदार के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा. जहां उन्होंने रणजी में खूब रन बनाए. इसी के इनाम के तौर पर उनको भारतीय टीम में जगह मिली थी. जब उनको पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया गया था. हालांकि प्लेइंग-11 में उनको जगह नहीं मिल सकी थी. अब एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको टीम में शामिल किया गया है, जहां उनको खेलने का मौका मिल सकता है. 


भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा (IND vs NZ 1st ODI Venue)
3 मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच किस समय शुरू होगा (IND vs NZ 1st ODI Time)
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड सीरीज का पहला वनडे 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले टॉस होगा. 


भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कहां देख सकेंगे ( IND vs NZ 1st ODI Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देख सकते हैं. 


भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच मोबाइल-लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं ( IND vs NZ  1st ODI Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहले मुकाबले को आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप के जरिए भी देख सकते हैं. 


India’s updated ODI squad against New Zealand: Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Ishan Kishan (wk), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, KS Bharat (wk), Hardik Pandya (vice-captain), Rajat Patidar, Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Umran Malik.


न्यूजीलैंड टीम  ( NZ Squad)
टॉम लैथम (कप्तान), हेनरी निकोल्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेरियल मिशेल, मिशेल सैंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, लॉकी फॉर्रग्यूसन, डग ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी