सीतापुर: उत्तर प्रदेश में माफिया-अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को सीतापुर में अपराधियों पर जिला व पुलिस प्रशासन का हंटर चला है. डीएम अनुज सिंह व एसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश पर भू माफिया रमन साहनी की 6.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. यह कार्रवाई देहात कोतवाली इलाके के टेढ़वा-चिलौला में की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा भू माफिया रमन साहनी कि कई संपत्तियों को कुर्क कर चुका है. यह कार्रवाई 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. पुलिस के मुताबिक रमन साहनी के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर लोगों को डरा धमकाकर, साथ ही फर्जी दस्तावेजों को बनाकर दूसरों की जमीनों पर कब्जा करके जमीनों की खरीद-फरोख्त करने का काम किया जाता है.


बता दें, रमन साहनी के संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत सरोज अवस्थी रमन साहनी के पुत्र सहित तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है. सीओ सिटी पीयूष सिंह ने बताया किस अमन साहनी सहित जनपद के जो भी माफिया हैं, उन पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. 


ASP सीतापुर पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि रमन साहनी को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके पहले भी भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिर ग्राम टेढ़वा-चिलौला और नेपालापुर में रमन साहनी, पत्नी और नौकर के नाम से लगभग 20 बीघे से अधिक बेनामी संपत्ति को अर्जित किया गया था. जिसकी कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये हैं, जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त किया गया है, आगे भी इसकी जो बेनामी संपत्ति को जब्त किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा अन्य माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी. 


WATCH LIVE TV