राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: नौजवान सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर से सामने आया है. यहां एक लड़के ने सोशल मीडिया पर जहर पीने (Drinking Poison) की रील बनाकर वायरल (Reel Viral) कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस जब लड़के के घर पहुंची तो कहानी कुछ और ही निकली. पता चला कि लड़के ने होम्योपैथिक की दवा पीकर मजाक किया था. फिलहाल, पुलिस ने छात्र को भविष्य में ऐसी गलती न करने की नसीहत दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सीतापुर में शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के 11वीं बटालियन पीएसी इलाके के पास के स्नातक के एक छात्र ने जहर पीने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. रील वायरल होते ही जिले की पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. सर्विलांस से लोकेशन निकलवाकर शहर कोतवाल टीपी सिंह छात्र के घर पहुंच गए. यहां पता चला कि छात्र होम्योपैथिक की दवा पी रहा था और मजाक में उसने जहर पीने की रील बनाकर अपलोड की थी. इसका पता चलने पर शहर कोतवाल ने छात्र को समझाया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की नसीहत दी.


Gonda: गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से सनसनी, SI समेत अन्य पुलिस वालों पर गिरी गाज


तत्काल मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल
इस मामले की जानकारी जब शहर कोतवाल टीपी सिंह को मिली, उस वक्त वह रोडवेज बस अड्डे के पास थे. सर्विलांस सेल की मदद से युवक की लोकेशन निकलवाई गई, तो यह 14 नंबर क्लब के सामने बनी कालोनी की मिली. सूचना मिलते ही शहर कोतवाल टीपी सिंह ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक वहीं मौजूद मिला. युवक से सोशल मीडिया पर अपलोड रील के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि मजाक में रील बनाई थी. खास बात यह है कि युवक के पिता भी पुलिस में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. फिलहाल शहर कोतवाल की छात्र की जान बच गई.


ट्रैफिक पुलिस की सरेआम दबंगई, कार चालक के जड़े चांटे, देखे Video