अतीक अहमद/लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में वीजा एजेंटों की कालाबाजारी का दौर जारी है. एक बार फिर वीजा एजेंटों की कालाबाजारी के कारण राजधानी लखनऊ के कई युवक विदेशों में फंस गए हैं. सऊदी अरब और ओमान से वीडियो संदेश भेजकर युवकों ने मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के कुछ एजेंटो ने टूरिस्ट वीजा पर कई युवकों को ओमान भेजा था. युवकों का कहना है कि टूरिस्ट वीजा का समय खत्म होने पर युवक को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है. युवक के पास भोजन और रहने के लिए आवास की भी समस्या हो रही है. उधर युवकों के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार


पीड़ित परिवारों ने लखनऊ पुलिस से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. पूरा मामला लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र का है. वीजा एजेंटों पर गुमराह करने का ये कोई पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी नौकरी के नाम पर टूरिस्ट वीजा पर लोगों को विदेश भेजे जाने के मामले सामने आए हैं. कई बार कम पढ़े लिखे लोग ऐसे लोगों के निशाने पर होते हैं. ऐसे में जरुरत है पुलिस एवं प्रशासन द्वारा वीजा के नाम पर गैरकानूनी काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की. वहीं लोगों को भी ऐसे फ्रॉड वीजा एजेंट से सावधान रहना होगा.