लखनऊ के कुछ युवक ओमान में फंसे,वीजा एजेंट पर लगाया गुमराह करने का आरोप
कम पढ़े लिखे लोग अक्सर वीजा एजेंट की ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया है.
अतीक अहमद/लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में वीजा एजेंटों की कालाबाजारी का दौर जारी है. एक बार फिर वीजा एजेंटों की कालाबाजारी के कारण राजधानी लखनऊ के कई युवक विदेशों में फंस गए हैं. सऊदी अरब और ओमान से वीडियो संदेश भेजकर युवकों ने मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के कुछ एजेंटो ने टूरिस्ट वीजा पर कई युवकों को ओमान भेजा था. युवकों का कहना है कि टूरिस्ट वीजा का समय खत्म होने पर युवक को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है. युवक के पास भोजन और रहने के लिए आवास की भी समस्या हो रही है. उधर युवकों के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिवारों ने लखनऊ पुलिस से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. पूरा मामला लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र का है. वीजा एजेंटों पर गुमराह करने का ये कोई पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी नौकरी के नाम पर टूरिस्ट वीजा पर लोगों को विदेश भेजे जाने के मामले सामने आए हैं. कई बार कम पढ़े लिखे लोग ऐसे लोगों के निशाने पर होते हैं. ऐसे में जरुरत है पुलिस एवं प्रशासन द्वारा वीजा के नाम पर गैरकानूनी काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की. वहीं लोगों को भी ऐसे फ्रॉड वीजा एजेंट से सावधान रहना होगा.