अंशुमान पांडे/ सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बिजली के लिए हाहाकर मचा है. सूबे में ग्रामीण ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी कई कई घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. गर्मी में बिजली की मांग ज्यादा होने से सरकार प्राइवेट सेक्टर से बिजली महंगे दामों में खरीदकर जनता को मुहैया करवा रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता के लिए एक अच्छी खबर है. खुशी की बात यह है कि ओबरा में 1320 मेगावॉट की बिजली परियोजना कोरियाई कंपनी दुसान के द्वारा बनाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस 1320 मेगावॉट की परियोजना को दो भागों में बांटा गया है. इसमें 660 ×2 की दो परियोजना में से पहली इकाई 660 मेगावॉट का कल शाम 6:27 बजे बॉयलर का लाइटअप किया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसके बाद इंजीनियरों में खुशी का माहौल है. वहीं, इस परियोजना को योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.


Whatsapp पर आए ये मैसेज, तो फौरन कर दें डिलीट, रिप्लाई करने की गलती की तो पछताएंगे


बॉयलर के सभी तकनीकी पहलुओं की हुई जांच
ओबरा तापीय परियोजना के विस्तारीकरण में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट की ओबरा सी परियोजना के 660 मेगावाट की पहली इकाई का मंगलवार की शाम बॉयलर टेस्ट लाइटअप किया गया. इस दौरान सफलतापूर्वक बॉयलर के सभी तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई. 


अक्टूबर तक शुरू हो सकता है पहली इकाई से बिजली उत्पादन 
इस बारे में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक इंजीनियर पीसी अग्रवाल ने बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके तहत हर तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बॉयलर टेस्ट लाइटअप किया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत दिनों से प्रयासरत थे कि जल्द से जल्द लाइटअप हो. हमारी मेहनत सफल हुई. इस यूनिट के आने से जो पावर क्राइसिस है उसमें प्रदेश को काफी सहयोग मिलेगा. इससे जनता को भी बहुत राहत मिलेगी. साथ ही इसकी बिजली भी काफी सस्ती पड़ेगी.


भूलकर भी न करें इन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, वरना जेब करनी पड़ेगी ढीली


कोविड-19 के कारण हुई देरी
बता दें कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी ओबरा सी परियोजना उत्तर प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर मानी जा रही है. कोविड-19 के कारण परियोजना निर्माण विलंब से चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर 2022 तक पहली इकाई से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा. जो राज्य की जनता के लिए एक राहत की बात होगी. 


पिछले 7 सालों से चल रहा है काम
इंजीनियर अजय कुमार राय ने बताया कि ओबरा सी परियोजना (1320 मेगावॉट) का निर्माण पिछले 7 सालों से चल रहा है. बीच में कोविड की वजह दो साल काम प्रभावित रहा है. अधिकारी, कर्मचारी और पूरी टीम के लिए यह बड़ी अचीवमेंट है. अच्छा लग रहा है हम लोगों को हम लोग काफी समय से लाइटअप की प्रतीक्षा कर रहे थे.


दुल्हन के गुस्से ने सब बिगाड़ दिया, स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन ने कर दी एक-दूसरे की पिटाई


ऐसे में हम लोगों को अत्यंत खुशी है कि परियोजना जल्द लाइटअप हो जाएगी, जिससे आम जनता को बिजली कटौती से राहत मिलेगी. हम लोग दिन रात लगे हुए थे. पहले से ही प्रयासरत थे कि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा हो. ये हमारे लिए खुशी की बात है कि प्रदेश के लिए हम लोग कुछ कर पाए हैं. आगे भी बहुत जल्दी ही कोशिश करके हम लोग दोनों यूनिट लाएंगे. ये एक बड़ी उपलब्धि है.


WATCH LIVE TV