सपा MLC राजपाल कश्यप बोले- एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशियों के छीने गए पर्चे, BJP लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है
सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है. यह जनता से नहीं जीत पा रहे हैं यह अपनी बेईमानी और तिकड़म से जीत रहे हैं.
आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. राजपाल कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव की तरह एमएलसी चुनाव में भी भाजपा बेईमानी पर आमादा है.
भाजपा पर साधा जमकर निशाना
सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने खास बातचीत के दौरान एमएलसी चुनाव नामांकन को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है. यह जनता से नहीं जीत पा रहे हैं यह अपनी बेईमानी और तिकड़म से जीत रहे हैं, जनता ने अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री चुना था, लेकिन इन्होंने बेईमानी से चुनाव जीता,आज जिस तरीके से एमएलसी चुनाव में चाहे एटा में एमएलसी उदयवीर का पर्चा छीना गया,हरीश कुमार जो फर्रुखाबाद के थे उनके साथ में मारपीट की गई और कई जगह प्रत्याशियों के साथ में अभद्रता की जा रही है, उनको नामांकन नहीं दाखिल करने दिया गया, यह लोग रोक रहे हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए कोई कुर्बानी देनी पड़ेगी तो देगी,इस उत्तर प्रदेश में अगर कोई लड़ रहा है तो अखिलेश यादव लड़ रहे हैं.
लूटपाट कर जीतने का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी के सभी सीटों पर जीत के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि यह बेईमानी से जीते हैं. इन्होंने जिला पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, उनकी साड़ियां तक खींचने का काम किया.पूरे प्रदेश में यह जनता से नहीं जीते हैं लूटपाट करके जीते हैं,चाहे विधानसभा में जीते हो. बेईमानी से क्या-क्या नहीं किया इन्होंने पैसे बंटवाए शराब बंटवाई. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि एमएलसी के चुनाव में आप देख रहे हैं कि अगर सब आप जीत ही रहे हो अगर जनता आपको जिता रही है तो पर्चा आप काहे छीन रहे हो, क्यों मारपीट करवा रहे हो क्यों नामांकन नहीं करने दे रहे हो, क्यों हमारे प्रत्याशियों के साथ में मारपीट कर रहे हो,यह डरी हुई और घबराई हुई बीजेपी लगातार इनको हार का डर सता रहा है,समाजवादी लोग लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे नेता अखिलेश यादव और पार्टी कार्यकर्ता लड़ाई लड़ते रहेंगे.
'कश्मीर फाइल' फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात
'कश्मीर फाइल' को लेकर किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीते थे. यह बेईमानी से जीते हैं ,उस पर चर्चा ना हो उस पर किसी का ध्यान ना जाए ,इसलिए यह देश में बंटवारे की बात करते हैं. यह फिल्म ध्यान भटकाने के लिए लाई गई है.
WATCH LIVE TV