Balrampur: चार दिनों से बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी, कटौती से जनता परेशान
बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हड़ताल और प्रदर्शन पर डटे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
योगेंद्र त्रिपाठी/बलरामपुर: जनपद में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कई जगहों पर बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मियों की हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी है. बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हड़ताल और प्रदर्शन पर डटे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, बिजली कर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट दुरुस्त नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
निजीकरण का विरोध
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक इंजीनियर मोहम्मद अकील ने कहा कि निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन बहाली एवं पदोन्नति सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी 29 नवंबर से ही हड़ताल पर हैं. तीन दिनों के बाद भी सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक सरकार की ओर से समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हम कई महीनों से अपनी स्थिति में सुधार लाने और बिजली विभाग को निजी हाथों में ना सौपने की मांग कर रहे हैं. हमारी मांगों पर प्रभावी कार्रवाई न किए जाने पर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन संविदा कर्मचारी संघ ने छह दिसंबर को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: घोड़े में सवार हुई दुल्हनियां, दूल्हा और बाराती रह गए दंग
केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर जिले के सभी संविदा बिजली कर्मी छह दिसंबर को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लखनऊ जाएंगे. दूसरी तरफ, बिजली कर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में फॉल्ट सही न हो पाने के कारण हरिहरगंज व गैसड़ी पावर हाउस बंद रहा. इससे संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. नगर क्षेत्र के भी कई मोहल्लों में लोकल फॉल्ट दुरुस्त न हो पाने के कारण घंटों आपूर्ति ठप रही. संविदा कर्मियों से किसी तरह फॉल्ट सही कराकर गैसड़ी व नगर क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति बहाल कराई. अन्य जगहों पर अभी भी परेशानी बनी हुई है.