लखनऊ: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप स्टूडेंट हैं और आईटीआई, पॉलीटेक्निक, या किसी अन्य विषय की पढ़ाई कर कर रहें हैं. तो आप सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) के आवेदन किए होंगे, लेकिन आप आवेदन करने के बाद फीस नहीं जमा कर पाए हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. समाज कल्याण विभाग ने शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Railways: फेस्टिव सीजन में घर जाना होगा आसान, आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट


30 नवंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन दो चरण में होगा. इसकी वजह से विद्यार्थियों को फायदा होगा. पहला चरण 25 अक्टूबर को समाप्त हो गया है. दूसरा चरण 30 नवंबर को समाप्त होगा. 25 अक्टूबर तक आवेदन करने वाले को 30 नवंबर और उसके बाद अप्लाई करने वालों को दिंसबर तक शुल्क प्रतिपूर्ति करने का समय दिया जाएगा. 


काम की खबर: इन फोन एप से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जल्द ऐसे करें ठीक


सभी वर्ग के लोग उठा सकते लाभ
बता दें, समाज कल्याण विभाग इंटर से लेकर इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के रुप में छात्रवृति देता है. इसका लाभ जनरल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी वर्ग के विद्यार्थी उठा सकते हैं. स्टूडेंट छात्रवृति के लिए  scholarship.up.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्रवृति की योजना आर्थिक रूप से कमजोर मेधावियों के लिए बनाई गई है. 


SBI किसान क्रेडिट कार्ड: किसानों को मिलेगी कृषि संबंधी खर्चे से राहत, ऐसे करें अप्लाई


बता दें पॉलीटेक्निक और आइटीआइ की प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है. काउंसिलिंग के बाद इनमें प्रवेश शुरू हो जाएंगे. ऐसे में उन सभी स्टूडेंटस को भी छात्रवृति में आवेदन का अवसर मिलेगा. जानकारी के अनुसार लगभग 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके आवेदन में शुल्क प्रतिपर्ति के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.  आधार कार्ड के बिना विद्यार्थियों इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. साथ ही स्टूडेंटस को आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए.


WATCH LIVE TV