नई दिल्ली: अगर इस दिवाली आप अपनी बेटी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में उसके नाम से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको बेहतर रिटर्न भी मिलेगा और आपका पैसा भी सेफ रहेगा. उसके भविष्य के लिए इससे बड़ा और अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी आदित्यनाथ बोले- दीपोत्सव राम मंदिर के लिए तो है ही, साथ में गोलीबारी में मृत कारसेवकों को श्रद्धांजलि भी


ये हैं ब्याज दरें
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 7.6 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. ब्याज को सालाना आधार पर कैलकुलेट और कंपाउंड किया जाता है. 


एक नवंबर से हो सकते हैं कई बडे़ बदलाव, आपकी जिंदगी पर भी पड़ेगा सीधा प्रभाव


कब और कितना पैसा करना होगा इन्वेस्ट?
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के हिसाब से एक साल में कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. ये पैसा आप एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं. राशि जमा करने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. 


इन लोगों को मिल सकता है लाभ 


इस स्कीम के तहत जिन बच्चियों की उम्र 10 साल से कम है, उनके अभिभावक निवेश कर सकते हैं.
बच्चे के नाम पर केवल एक ही बैंक अकाउंट होना चाहिए. 
एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के लिए अकाउंट खोला जा सकता है. इसके अलावा जुड़वा या तीन बच्चियों के जन्म की स्थिति में, दो से ज्यादा अकाउंट्स भी खोले जा सकते हैं.


ये हैं खास बातें 
स्कीम के तहत जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलेगी.
जिस दिन अकाउंट खुलेगा उससे 21 साल बाद अकाउंट बंद किया जा सकता है.
इसके अलावा बेटी की शादी के समय भी अकाउंट बंद कर सकते हैं.
साल में अगर 250 रुपये जमा नहीं किए गए तो अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है.
अकाउंट को खोलने की तारीख से 15 साल पूरे होने से पहले रिवाइव किया जा सकता है. इसके लिए हर डिफॉल्टेड साल के मुताबिक, न्यूनतम 250 रुपये प्लस 50 रुपये डिफॉल्ट का भुगतान करना होगा.


क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
इस योजना के अंतर्गत बेटी की 10 वर्ष की आयु से पहले उसकी पढ़ाई तथा शादी के लिए खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत खाते में हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं. ये योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए बनाई गई है. ताकि बेटी की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक मदद मिल सके.


WATCH LIVE TV