Surya Grahan 2023 Date and Time:  ग्रहण एक खगोलिय घटना है, जिसको धार्मिक और वैदिक ज्योतिष के आधार पर भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहण का असर सभी राशि के जातकों पर भी पड़ता है. साल 2023 में चार ग्रहण पड़ने जा रहे हैं, जिनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं. पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ेगा. ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा लेकिन इसका प्रभाव कुंडलियों पर पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 के पहले सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan 2023 Date and Time) 
साल  2023 में पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल गुरुवार को सुबह 7 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन इसका असर 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा. 


मेष राशि के लिए 
मेष राशि वालों को इस ग्रहण से सावधान रहने की जरूरत है. 20 अप्रैल से अगले 45 दिनों तक आपको स्वास्थ्य का खासा ध्यान रखना होगा. साथ ही आपको अपने जीवनसाथी का भी ध्यान रखना होगा. बच्चों की सेहत को लेकर भी सतर्कता बरतनी होगी.  


वृष राशि
-  खर्च बढ़ सकता है. फिजूल खर्च से बचना होगा.
-  किसी को पैसे देने से बचें. 
-  अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो संभव हो तो इसे 45 दिन बाद खरीदें.
-  मां की सेहत का ध्यान रखें.


मिथुन राशि
-  विवाह में अड़चन का सामना करना पड़ सकता है. 
-  निर्णय लेने में कंफ्यूजन हो सकता है, ऐसे में सलाह ले सकते हैं.
-  भाई की सेहत का ख्याल रखें.


कर्क राशि
-  झगड़ों से आपको बचना चाहिए.
-  अपनी सेहत का ध्यान रखें.


सिंह राशि
-  कार्यों का परिणाम मिलने में थोड़ा समय लग सकता है. 
-  सेहत को लेकर सतर्क रहें.


कन्या राशि
- वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें. 
-  स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. 


तुला राशि
-  आपको अपनी और अपने जीवनसाथी की सेहत का खास ख्याल रखना होगा. 
- खर्च बढ़ सकते हैं, आर्थिक परेशानी हो सकती है. 


वृश्चिक राशि
- किसी भी विवाद में पड़ने से बचें.
- फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं.
- जॉब को लेकर भी सतर्क रहना होगा.
- स्वास्थ्य का ख्याल रखें.  


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.