Symptoms of Kidney Failure : शरीर के प्रमुख अंगों में से एक है किडनी. किडनी शरीर को स्‍वस्‍थ रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है. किडनी ही शरीर के अंदरूनी अंगों की सफाई करता है. साफ शब्‍दों में कहें तो यह कि किडनी ब्लड को प्यूरीफाई करता है. साथ ही शरीर के अंदर मौजूद सभी हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है. ऐसे में किडनी का ख्‍याल रखना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आपको बता रहे हैं किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, जिसे आप देख समझ सकते हैं कि आपकी किडनी खराब हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थकान और कमजोरी
अगर आपको थकान और कमजोरी की समस्‍या है तो यह लक्षण संकेत देता है कि आपकी किडनी में खराबी आ रही है. यह किडनी खराबी का आम लक्षण हो सकता है. किडनी खराब होने पर आपको ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है.


त्वचा पर रूखापन और खुजली होना
किडनी लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने, शरीर से अपशिष्ट पदार्थ निकालने और खून में मिनरल्स की सही मात्रा को बनाए रखने का काम करती है, लेकिन जब किडनी खराब होना शुरू होती है, तो रक्त में खनिजों और पोषक तत्वों का संतुलन सही नहीं रह पाता है. ऐसे में त्वचा पर खुजली भी होती है. 


बार-बार पेशाब आना
अगर आपको बार-बार पेशाब आता है, तो यह किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है. खासकर जब रात में बार-बार पेशाब आता है. 


पेशाब में खून आना
स्वस्थ किडनी आमतौर पर रक्त से अपशिष्ट को मूत्र बनाने का काम करते हैं, लेकिन जब किडनी के फिल्टर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो ब्लड सेल्स मूत्र में रिसाव करना शुरू कर देते हैं.


मांसपेशियों में ऐंठन
खराब किडनी की वजह से इलेक्ट्रोलाइट असंतुलित हो सकता है. इस स्थिति में शरीर में कैल्शियम, फॉस्फोरस कम हो जाता है. इसकी वजह से मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है.


भूख कम लगना
अगर आपको दिन में भूख कम लग रही है तो यह लक्षण आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. यह भी किडनी खराबी का लक्षण है. ऐसे में तुरंत चिकित्‍सक से मिलना चाहिए. 


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Watch: बोतल से पानी पीने के पहले हजार बार सोचना, स्टडी ने टॉयलेट सीट से भी बदतर पाया