Aadhar Card Update: जैसा की आप जानते हैं. आधार कार्ड हमारे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं. भारत के हर नागरिक के पास 12 अंको का यूनिक आईडी नंबर होना जरूरी होता हैं. आधार कार्ड को हर जगह वैलिड माना जाता है,साथ ही आप इसे अपने एड्रेस प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार आधार पर सही पता नहीं होता हैं. इसकी वजह घर बदलना या एड्रेस में गलती हो सकती हैं. ऐसे में आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करना बेहद जरुरी होता हैं अगर आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट या बदलवाना चाहते हैं. आप तो ये काम घर से ही कर सकते हैं आइये यहां जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


Aadhar Card Update:कैसे करें आधार कार्ड अपडेट 


आधार कार्ड अपडेट करने या एड्रेस बदलने के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं फिर  MY Aadhaar के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
आपको Update Your Aadhaar का कॉलम दिखेगा इस कॉलम में आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपके सामने UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in को ओपन करना होगा फिर आपको Proceed to Update Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा.


इसके बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड देना होगा फिर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर  OTP आएगा यहां OTP डालकर सब्मिट कर दें. इसके बाद Update Demographics Data पर क्लिक करना होगा.अब यहां एड्रेस के ऑप्शन को सलेक्ट करें. 
इसके बाद आपको  वैलिड डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को सब्मिट कर प्रोसीड पर करें .इतना करने के बाद पुराना एड्रेस शो होगा ,यहां आपको नीचे कुछ पर्सनल डिटेल्स के साथ वैलिड डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें साथ ही करें फाइनल सब्मिट करेंगे आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिल जायेगा फिर आप URN की मदद से वेबसाइट पर जाकर एड्रेस देख सकते हैं.