Mobile Tariff Plan Hike​ : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जल्‍द ही अपना टैरिफ प्‍लान महंगा कर सकती हैं. ऐसे में होली से पहले आप अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करा सकते हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस साल के मध्य में टैरिफ महगें करने का ऐलान कर सकती है. इसके संकेत भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दिए हैं. बीते दिनों वह मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में भाग लिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल के प्रमुख ने दिए संकेत 
भारतीय दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल का कहना है कि टेलीकॉम के कारोबार में कैपिटल पर रिटर्न बहुत कम है और कंपनी के 2023 के मध्य में टैरिफ में बढ़ोतरी होने की संभावना है. सुनील भारती मित्तल ने साफ कर दिया है कि कंपनी अपने सारे मोबाइल फोन कॉल और डाटा प्लान रिचार्ज के दाम बढ़ाने जा रही है. 


सर्विस प्‍लान का दाम बढ़ाया 
बता दें कि कंपनी ने जहां 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है, वहीं पिछले महीने अपने 28 दिन वाले मोबाइल सर्विस प्लान का दाम 57 फीसदी बढ़ाकर 8 सर्किल में 155 रुपये कर दिया है. सुनील मित्‍तल ने कहा कि हम लोगों को बदलने की जरूरत है. हमें रिचार्ज प्लान के दाम थोड़े बढ़ाने की जरूरत है. इस साल भारत में टैरिफ में बदलाव दिख सकता है. 


अभी ये हैं सबसे सस्‍ते प्‍लान 
जियो के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 100SMS के साथ 1.5GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही, फ्री कॉलिंग के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का एक्सेस फ्री है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसके अलावा, जियो के पास 479 रुपये से अलग 533 रुपये का भी प्लान है. इसमें भी 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 


Airtel के प्रीपेड प्लान
जियो की तरह एयरटेल के यूजर्स के पास भी 479 रुपये का प्लान है. इसमें विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इस प्रीपेड पैक में 56 दिन के लिए फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा, एयरटेल के यूजर्स के लिए में एक और रिचार्ज प्लान है, जिसकी कीमत 549 रुपये है. इस प्लान में 479 रुपये वाले पैक की तरह समान कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है. 


VI के प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया (VI) के यूजर्स के लिए 479 और 539 रुपये के दो रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. इनकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और वीआई मूवी-लाइव टीवी का एक्सेस फ्री मिलता है. 


WATCH: देखें 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार