नकली नोट से ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानिए क्यों देते थे 4 गुना नकली नोट का लालच
उत्तर प्रदेश एटीएस ने नकली नोट के नाम पर लालच देकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसके 8 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
विशाल सिंह/लखनऊ: चार गुना नकली नोट देने के नाम पर लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 50 हजार का इनामी घोषित था. यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट को लखनऊ से हरिओम उर्फ पवन दुबे उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरोह हाई क्वालिटी के 4 गुना नकली नोट देने के नाम पर व्यापारी को मोटी रकम के साथ पहले अपने ठिकाने पर बुलाते और फिर रकम लूट लेता था. मामला नकली नोट के कारोबार से जुड़ा रहता जिसकी वजह से पीड़ित व्यापारी कहीं शिकायत भी नहीं करता था. पीड़ित व्यापारी को अंडरवर्ल्ड के नाम पर धमकी भी दी जाती थी. बताया जा रहा है गैंग ने यूपी के साथ-साथ महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के व्यापारियों को भी निशाना बनाया था. गैंग के 8 सदस्यों को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब मास्टरमाइंड हरिओम को एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.