UP Weather Latest Update: यूपी में मौसम मेहरबान है. पूर्वांचल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी तक औसतन बारिश हुई है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वांचल से लेकर वेस्ट यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आज यूपी के 43 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए  प्रदेश के 44 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के 44 जिलों में येलो अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के 44 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. यूपी में 44 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के  सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, ज्योतिबाफुलेनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, एटा, कांशीरामनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संतरविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलरामपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, लखीमपुर खीरी सेलेकर देवरिया, वाराणसी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है.


FUNNY VIDEO: UP के सरकारी स्कूल के बच्चे से मैम ने पूछा गाली क्यों देते हो- बच्चे ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब 


क्या है मौसम विभाग के अलर्ट का पैमाना? 
येलो अलर्ट (Yellow Alert) – येलो अलर्ट खतरे की पहली घंटी है. जब मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है तो वह आपको सचेत रहने के लिए कहता है. आपको मौसम पर नजर बनाए रखनी होती है.


ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) – खतरे की दूसरी घंटी. मौसम जब कुछ और बिगड़ता है, तो अलर्ट का रंग येलो से बदलकर ऑरेंज में हो जाता है. इसका मतलब है कि अब आपको सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचना चाहिए और अगर जाना जरूरी हो तो अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.


रेड अलर्ट (Red Alert) – इसका सीधा मतलब यह है कि सावधान हो जाएं, अब खतरा आपके सामने है. जब मौसम और बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है. अगर रेड अलर्ट जारी होता है तो आपको तमाम नियमों का पालन करना चाहिए और जब मौसम विभाग से हरी झंडी मिले, तभी घर से बाहर निकलना चाहिए.


ग्रीन अलर्ट (Green Alert) – जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं, यह कोई अलर्ट नहीं है. बल्कि यह सुकून भरी सांस है कि हमें कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रचंड मौसम के बाद जब हालात सामान्य हो जाते हैं तो मौसम विभाग ग्रीन अलर्ट भेजता है, इसका मतलब है कि अब आप सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.


UP VIRAL: शादी के बाद पति के लिए नेहा सिंह ने गाया भोजपुरी गाना, बोलीं- 'जईसन चहले रहनी वइसन पियवा मोर बाड़'