TNPL 2023, Qualifier 1: पहले क्वालिफायर में आज भिड़ेंगे लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स, यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
TNPL 2023, Qualifier 1: लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स (Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons) के बीच पहला क्वालिफायर आज खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल.
Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons, Qualifier 1: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के लीग स्टेज के मुकाबले हो चुके हैं. जिसके बाद आज यानी 7 जुलाई को पहला क्वालिफायर खेला जाएगा. इस मैच में लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स (Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons) की टीम आमने-सामने होंगी. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल.
लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सेलम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल पर मैच देख सकते हैं. फैनकोड एप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और अपडेट देख सकते हैं.
TNPL 2023, Qualifier 1
टीम - Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons, Qualifier 1
डेट - 7 जुलाई 2023
टाइम - शाम 7.15 बजे
वेन्यू - एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड, सेलम
कैसा रहा दोनों टीमों का अब तक सफर
लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स दोनों ने लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. दोनों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6-6 मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक-एक मैच हारा है. अंकतालिका में नेट रनरेट के आधार पर लाइका कोवई किंग्स पहले स्थान पर है जबकि डिंडीगुल ड्रैगन्स दूसरे नंबर पर है.
डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम- विमल खुमार, शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर/कप्तान), आदित्य गणेश, बूपति कुमार, सुबोथ भाटी, सी सरथ कुमार, पी सरवण कुमार, एम मथिवन्नन, वरुण चक्रवर्ती, औशिक श्रीनिवास, जी किशोर, एस अरुण, अद्वैत शर्मा, अफ्फान खादर, हेमंत कुमार, वीपी दिरन, रोहन भूतड़ा, एमई तमिल ढिलीपन, पी विग्नेश, राहुल.
लाइका कोवई किंग्स टीम: एस सुजय, जे सुरेश कुमार (डब्ल्यू), बी सचिन, यू मुकिलेश, शाहरुख खान (कप्तान), राम अरविंद, एम मोहम्मद, अतीक उर रहमान, मणिमारन सिद्धार्थ, झटवेध सुब्रमण्यन, वल्लियप्पन युधीश्वरन, के गौतम थमराई कन्नन , किरण आकाश, साई सुदर्शन, आर दिवाकर, पी हेमचरण, केएम ओम प्रकाश, पी विद्युत.