TNPL 2023: आईपीएल के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में टी-20 का तड़का लग रहा है. लीग का यह सातवां सीजन है, जिसमें आज दो डबल हेडर खेले जाएंगे. पहला मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच होगा जबकि Ba11sy त्रिची बनाम लाइका कोवई किंग्स दूसरे मैच में भिड़ेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला मैच
पहला मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन और चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम के बीच आज एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.15 बजे शुरू होगा. अब तक डिंडीगुल ड्रैगन ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. वहीं चेपॉक सुपर गिल्लीज ने तीन में से दो में जीत दर्ज की है. 


चेपॉक सुपर गिल्लीज स्क्वाड
प्रदोष पॉल, एन जगदीसन (कप्तान), संतोष शिव, बाबा अपराजित, संजय यादव, उथिरसामी ससीदेव, एस हरीश कुमार, रामलिंगम रोहित, राहिल शाह, एम सिलाम्बरासन, एम विजू अरुल, लोकेश राज, रॉकी भास्कर , एस माधन कुमार, बी अयप्पन, राजगोपाल सतीश, आर सिबी.


डिंडीगुल ड्रैगन्स स्क्वाड
शिवम सिंह, विमल खुमार, एस अरुण, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), सी सरथ कुमार, सुबोथ भाटी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), बूपथी कुमार, एम मथिवन्नन, वरुण चक्रवर्ती, पी सरवण कुमार, आदित्य गणेश, जी किशोर , वीपी दिरान


दूसरा मैच 
दूसरे मुकाबले में Ba11sy त्रिची और लाइका कोवई किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल में मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.15 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखें तो लाइका कोवई किंग्स ने अब तक खेले 3 में से दो मुकाबले जीते हैं जबकि Ba11sy त्रिची को दोनों मैच में हार मिली है.


कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
मैच की टेलीकास्ट आप स्टार स्पोट्स नेटवर्क चैनल्स पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप के जरिए देख सकते हैं. 


Ba11sy त्रिची स्क्वाड
गंगा श्रीधर राजू (कप्तान), जाफर जमाल, पी फ्रांसिस रोकिन्स, मणि भारती (विकेटकीपर), एंटनी धास, डेरिल फेरारियो, आर राजकुमार, अक्षय श्रीनिवासन, जी गोडसन, एस बूपालन, टी नटराजन, के ईश्वरन, आर सिलंबरासन , आर अलेक्जेंडर, टी सरन, एसपी विनोद, के मोहम्मद अज़ीम, कार्तिक शनमुगम, एम शाजहां, वी अथिसयाराज डेविडसन, करापरम्बिल मोनीश.


लाइका कोवई किंग्स स्क्वाड
जे सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, राम अरविंद, अतीक उर रहमान, शाहरुख खान (कप्तान), एम मोहम्मद, यू मुकिलेश, मणिमारन सिद्धार्थ, वल्लियप्पन युधिश्वरन, झटवेध सुब्रमण्यन, के गौतम थमराई कन्नन, बी सचिन , एस सुजय, आर दिवाकर, किरण आकाश, पी हेमचरण, केएम ओम प्रकाश, पी विद्युत.