Train Late List Today : उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में कोहरे और भयंकर ठंड ने कोहराम मचा रखा है. इससे ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है औऱ रेलयात्रियों का बुरा हाल है. दिल्ली हावड़ा रूट की एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां 9 से 12 घंटे तक लेट हैं. घने कोहरे और भीषण ठंड के बीच ट्रेनें काफी धीमी गति से चल रही हैं.रेलवे ने खुद रेलयात्रियों को घर से रेलवे स्टेशन निकलने के पहले ट्रेन के आगमन प्रस्थान की जानकारी लेने की सलाह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ठंड और यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए 225 के करीब ट्रेनों को पहले ही रद्द कर चुका है या उनके रूट में आंशिक परिवर्तन किया गया है. ट्रेनों की लेटलतीफी की मार राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, मड़ुवाडीह, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर भी पड़ी है. आनंद विहार, दिल्ली रेलवे स्टेशन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर भी इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग पूछताछ केंद्रों पर ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी लेने के लिए जुटे हैं.



अगर उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो प्रयागराज में न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 8 डिग्री, बरेली में 7.6 डिग्री, गोरखपुर में 9.4 डिग्री सेल्सिसय, झांसी में 5.4 डिग्री, लखनऊ में 7 डिग्री और मेरठ में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली में न्यूनतम पारा तो 1.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. दिल्ली के साथ एनसीआर के शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान 6-7 डिग्री रह गया है. 


LATE TRAIN RUNNING DETAILS


14211 - Ndls Intercity 2 hr delay 11056 - Godan Express 25 min delay 22917 - Bdts Hw Sf Exp 2 hr 40 min delay 
22411 - Arunachal Exp 4 hr delay 04173 - Gwalior - Jaipur Exam Special 1 hr 4 min delay
22355 - Ppta Cdg Exp Patliputra1 hr 52 min delay
14645 - Shalimar Exp 36 min delay 22190 - Intercity Exp 52 min delay 18636 - Ranchi Express 2 hr 11 min delay 
18478 - Kalingautkal Exp 9 hr 41 min delay
22418 - Mahamana Exp 4 hr 34 min delay 
14204 - Lko Bsb Intrcity 19 min delay


 


यह भी पढ़ें...


UP Weather Update: यूपी में कातिलाना ठंड का कहर जारी रहेगा, अगले 2 दिन के लिए अलर्ट


Magh Mela 2023 : पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ माघ मेले का आगाज, संगम नगरी में किए गए ये खास इंतजाम


Indian Railway: कोहरे के कारण ट्रेन हुई लेट, रेलवे देगा पैसा और खाना भरपेट जानिए कैसे